490 मरीज हुए स्वस्थ, 258 कोरोना संक्रमित मिले
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में शनिवार को एक महिला सहित छह लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं राहत की बात यह रही कि पिछले कुछ दिनों से जिला में जहां संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है, वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है। शनिवार को 490 मरीज स्वस्थ हुए। जिससे जिले का कोरोना का रिकवरी रेट 86.10 प्रतिशत हो गया है।
वहीं पॉजिटीविटी रेट भी घटकर 7.49 प्रतिशत हो गया है। शनिवार को जिले में 258 लोग कोरोना संक्रमित मिले। अब तक जिलाभर से 350175 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 26251 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिला में 22604 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 534 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
3315 है जिले में एक्टिव केस
जिला में 3315 एक्टिव केस है। इनमें 2469 मरीजों को घरों में आइसोलेट किया गया है। जबकि 341 मरीजों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। इनमें से 114 कोरोना संक्रमितों का सरसा के नागरिक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जबकि 227 मरीजों का निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिला में अब तक कोरोना से 332 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट 86.10 प्रतिशत है जबकि पॉजिटीविटी रेट 7.49 प्रतिशत है।
एक महिला सहित छह लोगों की मौत
कोरोना से अब तक 332 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सीएमओ डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि जिला में शनिवार को कोरोना संक्रमण से एक महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई। जिनमें डबवाली निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के निजी अस्पताल में मौत हो गई।
ओढां निवासी 54 वर्षीय महिला की राजपुरा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। सरसा निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। गांव नरेलखेड़ा निवासी 78 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। गांव चकेरियां निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। गांव भावदीन निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई।
सरसा शहर 81
डबवाली 13
ऐलनाबाद 42
कालांवाली 18
ओढां 12
नाथूसरी चौपटा 28
रानियां 19
चौटाला 27
बडागुढ़ा 18
शनिवार को 1153 लाभार्थियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, अब तक जिला में हुआ दो लाख 48 हजार से अधिक वैक्सीनेशन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार को 1153 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई तथा अब तक जिला में दो लाख 48 हजार 800 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बालेश बंसल ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के 27 हजार 233 लाभार्थियों, 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 62 हजार 691 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 14 हजार 693 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 95 हजार 544 लाभार्थियों ने पहली तथा 32 हजार 576 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।