नई दिल्ली (एजेंसी)। देश अब जानलेवा कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक जंग की ओर बढ़ रहा है। महाबिमारी से निपटने के उपायों में डीआरडीओ को एक और सफलता मिली है। 2-डीजी दवाई निर्माण के बाद अब डीआरडीओ ने एंटीबॉडी डिटेक्शन किट DIPCOVAN (डीपकोवेन) बनाई है। इसे दिल्ली के वैनगार्ड डायग्नॉस्टिक्स के साथ मिलकर बनाया गया है। DIPCOVAN किट की खासियत ये है कि इसकी सहायता से ये पता चल जाता है कि व्यक्ति के शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी एंटीबॉडी या प्लाज्मा है या नहीं। बताया जा रहा है कि किट को एक हजार से अधिक लोगों पर टेस्ट करने की तैयारी है।
हालांकि आईसीएमआर ने अप्रैल और डीसीजीआई मई महीने में ही इसे मंजूरी दे चुके हैं। सूत्रों के अनुसार जून के पहले सप्ताह में इसके लॉन्च होने के आसार हैं। वहीं इसके जरिए हर जांच की कीमत 75 रुपये रखी जाएगी। बता दें कि डीपकोवेन की एक और खूबी ये भी है कि ये स्पाइक और नुक्लेओकैप्सिड प्रोटीन का भी पता लगा सकता है, वो भी 97% की उच्च संवेदनशीलता और 99% परफेक्शन के साथ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।