कारोबारी ने फर्जी कागजात पर कंपनी पंजीकृत करा किया करोड़ों का लेनदेन

Fraud documents

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में सोनीपत के गांव तिहाड़ खुर्द निवासी एक युवक ने दिल्ली के एक कारोबारी के खिलाफ उसके दस्तावेजों पर फर्म पंजीकृत कराकर 10-12 करोड़ रुपये का लेन-देन किए जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। गांव तिहाड़ खुर्द निवासी जोगेंद्र सिंह ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली के रानी बाग निवासी उमंग गर्ग के पास निजी सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता था। उसने बताया था कि उसने उमंग गर्ग के पास जुलाई, 2019 से जून, 2020 तक नौकरी की थी। इस दौरान उमंग गर्ग ने उससे वेरीफिकेशन कराने के नाम पर उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं पांच फोटो लिए थे।

उसके बाद महेंद्रा पार्क दिल्ली स्थित एक बैंक की शाखा में उसका खाता खोला गया था। बाद में जून 2020 को उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। जब वह जनवरी में इनकम टैक्स रिटर्न भरने गया तो उसे पता लगा कि उसके नाम से उमंग पॉलीमर्स नाम की फर्म रजिस्ट्रड कराकर उससे 10-12 करोड़ की ट्रांजेक्शन की गई है। उसके बाद फर्म को भी बंद कर दिया गया है। पीड़ित को जब इसका पता लगा तो पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर आरोप लगाया कि उमंग गर्ग ने उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर उसके नाम से फर्म रजिस्ट्रड कराई है। उससे ट्रांजेक्शन करने के बाद फर्म को बंद कर दिया। उसने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर एसपी कार्यालय से थाने में आई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।