राहत: एक लाख से ज्यादा कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले, पिछले 24 घंटों में 2,59,591 नये मामले

Coronavirus, Delta Plus Variant

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ने तथा संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान एक लाख से ज्यादा सक्रिय मामले कम हुए हैं। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 14 लाख 82 हजार 754 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 19 करोड़ 18 लाख 79 हजार 503 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,59,591 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 60 लाख 31 हजार 991 हो गया। इस अवधि में तीन लाख 57 हजार 295 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद देश में अब तक 2,27,12,735 इस महामारी को मात दे चुके हैं और रिकवरी रेट, जिससे रिकवरी दर 87.25 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1,01,953 कम होकर 30 लाख 27 हजार 925 हो गये हैं।

इसी दौरान 4,209 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,91,331 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 11.63 फीसदी पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.12 फीसदी हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 18444 कम होकर 385785 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 47371 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5026308 हो गयी है जबकि 984 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 85355 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 14006 घटकर 318220 रह गये तथा 44369 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1938887 हो गयी है जबकि 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6852 हो गयी है।

अपडेट 

कर्नाटक

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 23936 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 534975 हो गयी है। वहीं 548 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 23854 हो गया है। राज्य में अब तक 1776695 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 4833 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 40214 रह गयी है। यहां 233 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 22579 हो गयी है। वहीं 1347157 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना

तेलंगाना में सक्रिय मामले 1189 कम होकर 45757 रह गये हैं, जबकि अब तक 3060 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 495446 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 602 घटकर 209134 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1302208हो गयी है जबकि 9800 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 9814 बढ़कर 263390 हो गयी है तथा अब तक 19131 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 1452283 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1745 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 116434 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 18588 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1516508 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 4402 घटकर 81466 रह गये हैं। वहीं 842662 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 113 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12295 हो गयी है।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 4882 घटकर 72725 रह गये हैं तथा अब तक 672695 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7315 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब

पंजाब में सक्रिय मामले 3458 घटकर 67041 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 443666 हो गयी है जबकि 12716 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात

गुजरात में सक्रिय मामले 3599 घटकर 89018 रह गये हैं तथा अब तक 9404 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 677798 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा

हरियाणा में सक्रिय मामले 8406 घटकर 62352 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 7205 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 653407 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 19 मामले बढ़कर 131510 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 13895 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1064553 लोग स्वस्थ हुए हैं।

बिहार

बिहार में सक्रिय मामले 4204 कम होकर 54407 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 4241 लोगों की मौत हुई है, जबकि 617397 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 7346, उत्तराखंड में 5484, झारखंड में 4714, जम्मू-कश्मीर में 3422, ओडिशा में 2403, हिमाचल प्रदेश में 2595, असम में 2507, गोवा में 2272, पुड्डुचेरी में 1269, चंडीगढ़ में 666, मणिपुर में 646, त्रिपुरा में 455, मेघालय में 389, सिक्किम में 217, नागालैंड में 245, लद्दाख में 172, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 96, अरुणाचल प्रदेश में 89, मिजोरम में 30, लक्षद्वीप में 20 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।