नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 2.76 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान इस संक्रमण को 3.69 लाख से अधिक लोगों ने मात दी है। इस बीच 11 लाख 66 हजार 090 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 18 करोड़ 70 लाख नौ हजार 792 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वीरवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,76,070 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 57 लाख 72 हजार 400 हो गया। इस अवधि में तीन लाख 69 हजार 077 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद देश में अब तक 2,23,55,440 इस महामारी को मात दे चुके हैं और रिकवरी रेट, जिससे रिकवरी दर 86.74 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 96,841 कम होकर 31 लाख 29 हजार 878 हो गये हैं। इसी दौरान 3,874 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 12.14 फीसदी पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.11 फीसदी है।
महाराष्ट्र
सक्रिय मामले 18020 कम होकर 404229 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 51,457 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4978937 हो गयी है जबकि 594 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 84371 हो गया है।
केरल
इस दौरान सक्रिय मामले 15763 घटकर 332226 रह गये तथा 48413 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1894518 हो गयी है जबकि 112 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6724 हो गई है।
कर्नाटक
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 16138 घटे हैं, जिससे इनकी संख्या 558911 हो गई है। वहीं 468 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 23306 हो गया है। राज्य में अब तक 1724438 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
दिल्ली
कोरोना के सक्रिय मामले 5816 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 45047 रह गई है। यहां 235 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 22346 हो गयी है। वहीं 1339326 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना
सक्रिय मामले 1164 कम होकर 46946 रह गये हैं, जबकि अब तक 3037 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 490620 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
आंध्र प्रदेश
सक्रिय मामले 1765 घटकर 209736 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1279110 हो गयी है जबकि 9686 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
तमिलनाडु
सक्रिय मामलों की संख्या 10647 बढ़कर 253576 हो गयी है तथा अब तक 18734 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1426915 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
उत्तर प्रदेश
पिछले 24 घंटों के दौरान 12763 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 123579 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 18352 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1502918 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़
कोरोना के सक्रिय मामले 4514 घटकर 85868 रह गए हैं। वहीं 833161 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 146 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12182 हो गयी है।
मध्य प्रदेश
सक्रिय मामले 5360 घटकर 77607 रह गये हैं तथा अब तक 662949 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7227 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब
सक्रिय मामले 1778 घटकर 70499 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 434930 हो गई है जबकि 12525 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात
सक्रिय मामले 3826 घटकर 92617 रह गए हैं तथा अब तक 9340 लोगों की मौत हुई है। वहीं 669490 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
हरियाणा
सक्रिय मामले 5156 घटकर 70758 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 7076 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 638673 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 302 घटकर 131491 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 13733 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1045643 लोग स्वस्थ हुए हैं।
बिहार
सक्रिय मामले 16088 कम होकर 58611 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 4143 लोगों की मौत हुई है, जबकि 607420 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
अन्य राज्यों में ये हैं हालात
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 7219, उत्तराखंड में 5132, झारखंड में 4654, जम्मू-कश्मीर में 3293, ओडिशा में 2357, हिमाचल प्रदेश में 2529, असम में 2344, गोवा में 2228, पुड्डुचेरी में 1241, चंडीगढ़ में 656, मणिपुर में 635, त्रिपुरा में 453, मेघालय में 379, सिक्किम में 214, नागालैंड में 234, लद्दाख में 171, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 95, अरुणाचल प्रदेश में 89, मिजोरम में 30, लक्षद्वीप में 16 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।