जुलाई के आखिर तक खत्म हो जाएगी कोरोना की दूसरी लहर, वैज्ञानिकों ने जताया अनुमान

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में बेशक कोरोना की दूसरी लहर अपने पीक पर है। इसको लेकर अब थोड़ी राहत भरी खबर आई है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा गठित वैज्ञानिकों के तीन सदस्यीय पैनल ने उम्मीद जताई है कि कोरोना की दूसरी लहर इस वर्ष जुलाई तक खत्म हो जाएगी। वहीं इन वैज्ञानिकों ने चेताया कि जुलाई के बाद छह से आठ महीनों में तीसरी लहर के पनपने का खतरा भी बरकरार है। इसके साथ ही टीम ने केन्द्र सरकार को इसे लेकर आगाह भी कर दिया है। सूत्रा मॉडल के तहत वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि मई के आखिर में रोजाना करीब 1.5 लाख नए केस सामने आएंगे और जून के आखिर में ये 20,000 मामले रोजाना सामने आएंगे। इसके बाद जुलाई तक दूसरी लहर का प्रकोप थम सकता है।

वैज्ञानिकों के इस पैनल में शामिल आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने कहते हैं कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड, केरल, राजस्थान, सिक्किम, गुजरात, उत्तराखंड, दिल्ली के अलावा हरियाणा व गोवा जैसे राज्यों में दूसरी लहर का पीक बिन्दू दर्ज किया जा चुका है। वहीं उन्होंने चेताया कि तमिलनाडु में 29 से 31 मई पीक प्वाइंट हो सकता है। हिमाचल तथा पंजाब में क्रमश: 24 और 22 मई तक पीक आ सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जुलाई के आगे 6 से 8 महीने में तीसरी लहर आने की आशंका है। प्रोफेसर अग्रवाल बताते हैं कि तब शायद ये इतना ज्यादा प्रभावित न करे, क्योंकि तब तक ज्यादातर लोग टीके की जद में आ चुके होंगे। वे मानते हैं कि अक्टूबर 2021 तक तो शायद तीसरी लहर न आए। हालांकि वैज्ञानिकों ने माना कि वे दूसरी लहर का सही आंकलन नहीं लगा पाए और ये अनुमान से कहीं अधिक घातक सिद्ध हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।