देश में कोरोना से फिर रिकॉर्ड 4529 मौतें, 2 लाख 67 हजार 334 नए केस दर्ज

Coronavirus

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस दिन-ब-दिन और ज्यादा जानलेवा साबित हो रहा है। भले ही केन्द्र और राज्य सरकारें कोरोना संक्रमण कम होने के लाख दावे कर रहीं हों। लेकिन रोजाना मृतकों का बढ़ता आंकड़ा स्वयंमेव इनके दावों पर सवाल खड़े कर रहा है। पिछले 24 घंटे में अगर पूरे देश में मौतों की बात करें तो ये आंकड़ा 4529 दर्ज किया गया है यानि इतने और लोग कोरोना से जिदंगी की जंग हार गए हैं। इसके साथ ही इस अवधि में संक्रमण के 2 लाख 67 हजार 334 नए केस दर्ज किए गए। अब गर कुल संक्रमितों की बात करें तो ये आंकड़ा 2 करोड़ 54 लाख 96 हजार 330 पर पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 3,89,851 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

वहीं, इस अवधि में 13 लाख 12 हजार 155 लोगों की वैक्सीनेशन हुई। देश में अब तक कुल 18 करोड़ 58 लाख 09 हजार 302 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगा चुका है। इसके अलावा गत दिवस 20 लाख 08 हजार 296 लोगों की कोरोना संबंधी जांच हुई है। मृतकों की संख्या का लगातार बढ़ना और नए संक्रमितों की संख्या में इतनी तेज गिरावट से आमजन ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि अगर कोरोना पर काबू हो रहा है तो मौतों का आंकड़ा रोजाना कैसे बढ़ रहा है? वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पहले की तुलना में अब जांच घटा दी गई है, जिससे नए संक्रमितों का आंकड़ा कम दिखाया जा रहा है। सच्चाई भले ही कुछ भी हो, लेकिन हमें कोरोना से बचाव को लेकर सतर्क रहना होगा और मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग और सेनेटाइजेशन सहित नियमों का पालन करें। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 12.66 फीसदी पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.11 फीसदी है।

महाराष्ट्र

सक्रिय मामले 25751 कम होकर 4,22,249 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 52,898 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 49,27,480 हो गयी है जबकि 1291 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 83,777 हो गया है।

केरल

इस दौरान सक्रिय मामले 14686 घटकर 3,47,989 हो गये तथा 45,926 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,46,105 हो गई है जबकि 97 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6612 हो गई है।

कर्नाटक

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 28611 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 575049 हो गयी है। वहीं 525 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 22838 हो गया है। राज्य में अब तक 1674487 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

दिल्ली

कोरोना के सक्रिय मामले 5186 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 50863 रह गयी है। यहां 265 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 22111 हो गयी है वहीं 1329899 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना

सक्रिय मामले 1231 कम होकर 48110 रह गये हैं जबकि अब तक 3012 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 485644 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश

सक्रिय मामले 53 घटकर 211501 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1254291 हो गई है जबकि 9580 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु

सक्रिय मामलों की संख्या 11333 बढ़कर 242929 हो गई है तथा अब तक 18369 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1403052 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश

पिछले 24 घंटों के दौरान 12690 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 136342 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 18072 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1483249 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़

कोरोना के सक्रिय मामले 5774 घटकर 90382 रह गये हैं वहीं 823113 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 153 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12036 हो गयी है।

मध्य प्रदेश

सक्रिय मामले 6016 घटकर 82967 रह गये हैं तथा अब तक 652612 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7139 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब

सक्रिय मामले 1339 घटकर 72277 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 427058 हो गई है जबकि 12317 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात

सक्रिय मामले 3177 घटकर 96443 रह गये हैं तथा अब तक 9269 लोगों की मौत हुई है वहीं 660489 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा

सक्रिय मामले 7247 घटकर 75914 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 6923 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 626852 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 233 बढ़कर 131793 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 13576 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1026492 लोग स्वस्थ हुए हैं।

बिहार

सक्रिय मामले 4999 कम होकर 64699 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 4039 लोगों की मौत हुई है जबकि 595377 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अन्य राज्यों में ये हैं हालात

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 7080, उत्तराखंड में 5132, झारखंड में 4601, जम्मू-कश्मीर में 3293, ओडिशा में 2357, हिमाचल प्रदेश में 2460, असम में 2344, गोवा में 2197, पुड्डुचेरी में 1212, चंडीगढ़ में 647, मणिपुर में 612, त्रिपुरा में 450, मेघालय में 355, सिक्किम में 212, नागालैंड में 228, लद्दाख में 170, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 92, अरुणाचल प्रदेश में 88, मिजोरम में 29, लक्षद्वीप में 15 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।