कुलदीप इन्सां ने कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर
थाना व अस्पताल के कर्मचारी बोले, डेरा अनुयायी सच्चे समाजसेवक
सच कहूँ/राजू, ओढां। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का हर कदम मानवता की सेवा को समर्पित होता है। गांव ओढां निवासी डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी ने अपनी बेटी का जन्मदिवस बेहद ही अनौखे ढंग से मनाया। इस कार्य पर ओढां थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व पुलिस नाका के कर्मचारियोंं ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी वास्तव में कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं।
उक्त व्यक्ति के इस कार्य की दिनभर चर्चा रही। दरअसल ओढां निवासी कुलदीप इन्सां की बेटी जसविन्द्र कौर इन्सां का जन्मदिवस था। जिस पर कुलदीप इन्सां के परिवार ने इस जन्मदिवस को मानव सेवा के साथ मनाने का मन बनाया। उन्होंने ओढां पुलिस थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व पन्नीवाला मोटा पुलिस नाका पर कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को मास्क व सैनिटाइजर भेंट करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की।
इस कार्य पर कर्मचारियों ने उक्त परिवार की मुक्त कंठ से प्रशंंसा करते हुए उन्हें कोरोना योद्धा बताया। ओढां थाना प्रभारी काशीराम बैनीवाल, सीएचसी केन्द्र से डॉ. सुमित जैन, नर्सिंग सिस्टर कृष्णा देवी व पुलिस नाके के एएसआई पाला राम ने प्रशंसा करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी कोरोना काल में सच्चे समाजसेवक की भूमिका निभाते हुए न केवल कर्मचारियों की हौंसला अफजाई कर रहे हैं, अपितु गांवों को सैनिटाइज भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उक्त परिवार ने समाजसेवा का सराहनीय परिचय देते हुए कोरोना वारियर्स को फल व इम्यूनिटी बढ़ाने वाली औषधि वितरित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया था। उक्त परिवार की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस थाने व पन्नीवाला मोटा पुलिस नाके पर 2050 मास्क, 30 लीटर सैनिटाइजर, 400 गलब्ज भेंट किए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।