गिरफ्तार डेरा श्रद्धालुओं के पारिवारिक सदस्यों ने प्रैस वार्ता में किया ऐलान
-
कहा, पुलिस ने बच्चे उठाने की धमकियां दी और अत्याचार कर लिखवाए इकबालिया ब्यान
सच कहूँ न्यूज फरीदकोट। पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले में पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा थाना बाजाखाना में दर्ज एफआईआर नंबर 128 में गिरफ्तार डेरा श्रद्धालुओं के पारिवारिक सदस्यों ने बुधवार को प्रैस वार्ता की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में उनकी अथाह श्रद्धा है। पावन ग्रंथ की बेअदबी करना तो दूर, ऐसा वे सोच भी नहीं सकते। उन्होंने कहा कि बेअदबी मामले में पुलिस की कार्रवाई राजनीतिक रंजिश के तहत हो रही है।
पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा गिरफ्तार किए प्रदीप सिंह के जीजा हरदीप सिंह और पत्नी सिमरन कौर, निशान सिंह की बेटी मनदीप कौर, सुखजिन्द्र सिंह की माता राज रानी, शक्ति सिंह की माता गुरचरन कौर, बलजीत सिंह की माता कुलविन्द्र कौर ने कहा कि पुलिस प्रशासन उनके परिवारों के साथ धक्केशाही कर रहा है। प्रदीप सिंह के जीजा हरदीप सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्रदीप की पत्नी सिमरन कौर ने वर्ष 2018 में हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की हुई है कि पुलिस ने अमानवीय अत्याचार कर धक्केशाही से ब्यान लिखे हैं। जबकि वास्तविक्ता यह है कि वे बेअदबी करने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा ने उन्हें सब धर्मों का सम्मान करने की शिक्षा दी है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रंजिश के तहत सरकार व पुलिस की मिलीभगत से यह कार्रवाई की जा रही है क्योंकि सरकार अपनी, कमजोरियों को छिपाने और बेअदबी का सही इंसाफ लोगों को नहीं दिलवा सकी। सरकार असल दोषियों को पकड़ने में विफल साबित हो रही है, इसीलिए खानापूर्ति करने के लिए अब डेरा श्रद्धालुओं को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से पुलिस सरकार की शह पर इस मामले को उठा रही है। हालांकि इस मामले में पहले ही गिरफ्तार व्यक्तियों के नारकोटिक टेस्ट व फिंगर प्रिंट भी लिए जा चुके हैं लेकिन पुलिस को कोई भी सबूत नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष जांच टीम राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार किए एक भी डेरा श्रद्धालु के खिलाफ जांच में कोई सबूत मिलता है तो वह अपना सिर कटवा देंगे।
प्रदीप सिंह की पत्नी सिमरण कौर ने कहा कि रविवार को उसके पति को पुलिस यह कहकर उठाकर ले गई कि उन्हें थाना सिटी में लेकर जा रहे हैं लेकिन दो-ढाई घंटों तक पता ही नहीं लगा कि वे कहां लेकर चले गए। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने के बारे में वो सपने में भी नहीं सोच सकते।
उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें धक्के से फंसाया जा रहा है क्योंकि जब पहले गिरफ्तारी हुई थी तब पीट-पीटकर और बच्चों को उठाने की धमकियां देकर ब्यान लिखवाए गए थे। इन पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि जब इससे पहले हो चुके टेस्टों व गिरफ्तारी दौरान कुछ भी सबूत सामने नहीं आए तो अब यह मामले रद्द किए जाने चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।