सिंधी कैंप की साध-संगत ने सेल्यूट कर बढ़ाया हौंसला
ओबदुल्लागंज (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मध्य प्रदेश में ग्राम सिंधी कैम्प की साध-संगत ने पुलिस थाना ओबदुल्लागंज, थाना गोहरगंज, व सामुदायिक अस्पताल गोहरगंज, पुलिस चौकी बरखेड़ा, महावीर कॉलोनी के सेवाश्री अस्पताल और अमृता अस्पताल आदि स्थानों पर कोरोना योद्धा डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों को नारियल पानी और फल भेंट कर उनका सम्मान किया गया है।
इसके साथ ही डेरा श्रद्धालुओं ने कोरोना योद्धाओं को सेल्यूट कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर ओबदुल्लागंज थाने से सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह भालेकर एवं बरखेड़ा चौकी प्रभारी श्रद्धा उइके भी उपस्थित रहे। इस सेवा कार्य में संजय इन्सां, कैलाश इन्सां, महादेव इन्सां, बबलू इन्सां, विकास इन्सां, संजीव इन्सां, माखन सिंह, योगेश इन्सां, रूमा इन्सां, सोमी इन्सां, सन्नी इन्सां, रामू इन्सां का पूर्ण सहयोग रहा।
- डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, नर्सों, सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही सराहना
- शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जवानों ने बांटे फल व पिलाया नींबू पानी
राजस्थान में सेवादारों ने बांटें फलों के 360 पैकेट
अलवर (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए, डॉक्टर्स, नर्सें, पुलिस व अन्य स्टाफ मरीजों की जान बचाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच उनको शारीरिक रूप से कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए तैयार रखने के लिए डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंंग की इकाई राजगढ़ अलवर द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर चलते हुए नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सक, पुलिस, एंबुलेंस ड्राइवर व सभी सफाई कर्मचारियों को फलों के 360 पैकेट वितरीत किए। इस दौरान सेवादारों ने उनके कार्य को सेल्यूट कर हौंसला भी बढ़ा रहे हैं।
इस सेवा में मुख्य रूप से थाना इंचार्ज राजगढ़, थाना इंचार्ज मालाखेड़ा, डॉ. जेपी मीना (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राजगढ़), मुख्य चिकित्सा अधिकारी मालाखेड़ा, नगर पालिका सदस्य राजगढ़ और मालाखेड़ा, घासी राम इन्सां, भरत लाल इन्सां, राजेन्द्र इन्सां, संजय इन्सां, कालू राम इन्सां, प्यारेलाल इन्सां, रामकुवार इन्सां इन्सां, कमलेश इन्सां, खेमचंद इन्सां, विजय इन्सां, मुकेश इन्सां, किशनलाल, मनीराम इन्सां, संजय, पवन इन्सां, कैलाश इन्सां सहित अन्य सेवादार अहम भूमिका निभा रहे हैं।
कोटा: 50 लीटर नींबू पानी, 40 किलो फू्रट बांटा
कोटा(सच कहूँ न्यूज)। कोविड-19 जान जोखिम में डालकर डूयटी पर निभा रहे कोरोना वॉरियर्स को कोटा की साध-संगत द्वारा फ्रूट व नीबू पानी पीलाने की सेवा 18 दिनों से निरंतर कर रहे हैं। इसी कड़ी में महावीर नगर, केशोपुरा चौराहा, जवाहर नगर नाका, कॉमर्स कॉलेज नाका, संतोषी नगर, कोटा युनिवर्सिटी, नया गांव, धर्मपुरा रोड बाइपास व अणदपुरा थाने पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को 50 लीटर नीबू पानी तथा 40 किलो फ्रूट भेंट कर उन्हें कार्य को सेल्यूट किया गया। इस नेक सेवा कार्य में राम बिलास, सज्जन सिंह, श्याम शर्मा, शांतिलाल, अनूप, कमल, राजेश, सुमित, सुरज व दिनेश ने अपनी सेवाएं दी।
नागपुर के सेवादारों ने किया ‘कोरोना वॉरियर्स’ का सम्मान
- नागपुर पुलिस प्रशासन ने कहा, सेवा कार्य काबिले तारीफ
सच कहूँ/श्याम सुंदर सरदाना। नागपुर (महाराष्टÑ)। कोरोना महामारी में डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा ‘कोरोना वॉरियर्स’ का सम्मान किया गया। नागपुर के सेवादारों द्वारा कोरोना वॉरियर्स को विटामिन सी युक्त फल बांटे, नींबू पानी पिलाया व हर संभव सहायता की पेशकश की। यह कार्य पूरे शहर में पुलिस स्टेशन, पुलिस नाका, अस्पताल, डॉक्टर्स स्टाफ, नर्स, एंबुलेंस चालक को सेल्यूट किया।
ईस्लामिक कोविड सेंटर, किदवई स्कूल के पास, अशोक चौक, कपिल नगर कोविड सेंटर, आॅटोमोटिव चौक, जरीपटका पुलिस स्टेशन, रिंग रोड जरीपटका चौक, आॅटोमोटिव चौक, दही बाजार, पुलिया चौक पर सेवा की। इस पुनीत कार्य में 25 मैंबर रघुबीर इन्सां, भंगीदास संजय इन्सां, जिंदर इन्सां,अर्मत पाल इन्सां, आकाश इन्सां और बहनों में यूथ वीरांगना जिम्मेवार सतविंदर इन्सां, सुजान बहन छवि इन्सां, शिमला इन्सां, बिमला इन्सां, किलाशो इन्सां, सुनीता इन्सां, ऊर्वषी इन्सां, वर्षा इन्सां, डिम्पल इन्सां, रीमा सहारे, खुशी इन्सां, खुशाली इन्सां ने सहयोग किया। कोरोना वॉरियर्स ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का व पूज्य गुरु जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इनका सेवा कार्य काबिल तारीफ है।
आटपाडी की साध-संगत ने करोना वॉरियर्स पिलाया नारियल पानी
आटपाडी (एमके शायना)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए महाराष्ट्र की साध-संगत क्रोना वॉरियर्स की सेवा में तन-मन-धन से लगी है, इसी तहत आटपाडी ब्लॉक की साध-संगत ने पुलिस कर्मचारियों को नारियल पानी पिलाया और उन्हें सेल्यूट किया। 45 मेंबर अमोल बनसोडे ने बताया कि यह सब हम पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए कर रहे हैं और यह सेवा करके हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है। इस मौके पर रोहित इन्सां, सचिन इन्सां, सुशांत इन्सां, और अमित इन्सां मौजूद रहे।
कोविड-19: सेवा कार्य में जुटे डेरा श्रद्धालु
अंबाला (सच कहूँ/कंवरपाल)। पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा का अनुसरण करते हुए अंबाला के विभिन्न ब्लॉकों की साध-संगत दिन-रात कोरोना वॉरियर्स की संभाल करने में जुटी है। सोमवार को भी शहजादपुर की साध-संगत ने पुलिस कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को फू्रट कीट भेंट की व नींबू पिलाया। इस दौरान कोरोना वॉयरिर्स द्वारा डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की है।
कोरोना वॉरियर्स ने की सेवाकार्य की सराहना
रायसिंहनगर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग ब्लॉक रायसिंहनगर के सेवादार नियमित रूप से प्रत्येक चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए सेल्यूट कर नींबू पानी के साथ-साथ फलाहार का वितरण कर रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवा भावना को देखते हुए थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह तथा थाना स्टाफ ने दिल से प्रशंसा की। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास रमेश डाबला इन्सां, बिल्लू ग्रोवर इन्सां, लोकल भंगीदास बलजीत सिंह इन्सां, नरेश गांधी इन्सां, संदीप इन्सां, पवन इन्सां, मोहित इन्सां, सौरभ इन्सां व अमन ग्रोवर मौजूद थे।
…अब गर्मी में नहीं जाएगी बेजुबानों की जान
- पशुओं की प्यास बुझाएगी साध-संगत
संगरिया(सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा)। भूख-प्यास की तड़प से जब मानव व्याकुल हो जाता है तो सहज ही समझा जा सकता है कि दिनोंदिन बढ़ रही गर्मी के चलते उन बेजुबान पशु-पक्षियों की क्या स्थिति होती होगी। हर बार गर्मी में प्यास की वजह से कई पशु-पक्षियों को जान गंवानी पड़ती है। गर्मी के इन चार महीनों में यदि अपने घरों के आसपास में पानी की व्यवस्था कर दें, इससे बड़ा पुण्य का काम और कुछ नहीं हो सकता है।
डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग इकाई संगरिया के सेवादार इन बेजुबानों की मद्द के लिए आगे बढ़ते हुए पशुओं के पीने के पानी के लिए सीमेंट की टंकियां तैयार करवाई और उन्हें शहर के विभिन्न स्थानों पर रख कर उनमें नियमित रूप से पानी भरने व सफाई करने के लिए सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई। ग्रीन एस के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां ने बताया कि हर वर्ष गर्मी के मौसम में प्यास की वजह से सैकड़ों पशु-पक्षी दम तोड़ देते हैं। हालांकि, पानी की कमी की वजह से किसी पशु-पक्षी की मौत न हो। इस दिशा में संगरिया ब्लॉक के सेवादार भाई तमाम प्रयास करते रहते हैं। इस कड़ी में इससे पहले छोटी बड़ी 15 टंकियां शहर के विभिन्न वार्डों में रखवाई गई है। इस मौके पर सेवादार भाई लालचंद इन्सां निंदी सोनी इन्सां, सुरेंद्र जग्गा इन्सां, ट्विंकल इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, समीर इन्सां व किशोर इन्सां मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।