रिकवर मरीजों को करना पड़ेगा 9 माह इंतजार
नई दिल्ली। कहर भरपाते कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के पसीने छूट रहे हैं। देश में वैक्सीनेशन का काम निरंतर जारी है। इसके बीच कुछ हैरान करने वाली खबरें भी आ रही हैं। इन्हीं में से एक है वैक्सीनेशन नीतियों में आए दिन होने वाले बदलाव। उन नियम के मुताबिक अब अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है और फिर बाद में वो ठीक हो जाता है। ऐसे लोगों को रिकवर होने के नौ महीने बाद ही कोरोना वैक्सीन लगेगी।
वैक्सीनेशन प्रबंधन के लिए बनाया गया राष्टÑीय विशेषज्ञ समूह इस पर जल्द ही निर्णय ले सकता है। इस समूह ने रिकवरी के नौ महीने बाद ही टीका लगवाने का सुझाव दिया है। बता दें कि गत दिनों ही इस वक्त को छह महीने किया गया था, जब अब 9 महीने तक बढ़ाया जा सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।