नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत ने इजरायल और फिलीस्तीन के बीच तत्काल तनाव कम करने को समय की आवश्यकता बताते हुए दोनों पक्षों से ‘अत्यधिक संयम’ बरतने की अपील की। भारत ने दोनों देशों से तनाव को बढ़ाने वाले कार्यों से दूर रहने और मौजूदा यथास्थिति को एकतरफा बदलने के प्रयासों से परहेज करने का भी आग्रह किया।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने पश्चिम एशिया पर खुली बहस में कहा कि दोनों पक्षों के बीच तनाव को तुरंत कम करना समय की जरूरत है, ताकि कगार की ओर किसी भी गिरावट को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि गाजा से अंधाधुंध रॉकेट फायरिंग ने इजरायल में नागरिक आबादी को निशाना बनाया, जिसकी भारत निंदा करता है। साथ ही गाजा में जवाबी हमले से भारी पीड़ा हुई है और इसके परिणामस्वरूप महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मौतें हुई हैं।
राजदूत ने कहा भारत हिंसा, उकसावे और विनाश के सभी कृत्यों की निंदा करता है। उन्होंने कहा कि भारत ने इस रॉकेट आग में इजराइल में रहने वाले अपने एक नागरिक को भी खो दिया है-अशकलोन में एक देखभाल करने वाली। हम अन्य सभी नागरिकों के साथ उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हिंसा के मौजूदा चक्र में अपनी जान गंवाई है।
गौरतलब है कि केरल की इडुक्की की निवासी 30 वर्षीय भारतीय महिला फिलीस्तीनी आतंकवादी समूह के रॉकेट हमले में मंगलवार को मारी गई। पिछले एक सप्ताह के दौरान गाजा पट्टी पर इजरायली हमले में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है, जिनमें 52 बच्चे भी शामिल हैं। इजराइली होम फ्रंट कमांड ने कहा कि गाजा पट्टी से हुए हमले में 10 लोग मारे गए और लगभग 50 गंभीर रूप से घायल हुए और सैकड़ों लोगों को मामूली चोटें आयी हैं।
गाजा पट्टी से इजरायल पर दागे 3100 रॉकेट
तेल अवीव (एजेंसी)। गाजा पट्टी से अब तक इजरायल को निशाना बनाकर करीब 3,100 रॉकेट दागे गए, लेकिन इनमें से 450 सीमा पार किये बगैर ही गिर गए। इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने इस आशय की जानकारी दी। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी से 3100 रॉकेट दागे गये लेकिन इनमें से 450 गाजा पट्टी में ही गिरकर विस्फोट कर गये। सेना ने कहा कि गाजा पट्टी से दागे गए करीब 1210 रॉकेटों को इजरायली वायु सेना प्रणाली आॅयरन डोम ने बीच में ही रोक कर निष्प्रभावी कर दिया।
आतंकियों के खिलाफ अभियान पूरी ताकत से जारी रहेगा : नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने हाल के दिनों में गाजा पट्टी में 1,500 ठिकानों को निशाना बनाया है, जिससे फिलिस्तीन के हमास अभियान के बुनियादी ढांचे को भारी झटका लगा है। नेतन्याहू ने सेना मुख्यालय में एक ब्रीफिंग में कहा कि आतंकवादी संगठनों के खिलाफ हमारा अभियान पूरी ताकत से जारी है। हम हमास को उसकी आक्रामकता के लिए बहुत अधिक कीमत चुकाने के लिए बाध्य करेंगे।