मुंबई (एजेंसी)। स्वर्ण भंडार में एक अरब डॉलर से अधिक की वृद्धि के दम पर देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.44 अरब डॉलर बढ़कर 14 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गत सात अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा का देश का भंडार 1.44 अरब डॉलर बढ़कर 589.47 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस साल 29 जनवरी के बाद यह सबसे अधिक है।
केंद्रीय बैंक ने बताया कि 07 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 43.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 546.49 अरब डॉलर पर रहा। इस दौरान स्वर्ण भंडार 1.02 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 36.48 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 10 लाख डॉलर घटकर 4.99 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 1.50 अरब डॉलर रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।