कोरोना से हुई 8 मरीजों की मौत, 826 मिले संक्रमित, 1217 हुए ठीक

haryana

फरीदाबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र दहिया)। फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण अब कमजोर होने लगा है। संक्रमितों की संख्या जहां कम हो गई है वहीं रिकवरी रेट यहां बढ़ रही है, जिसे देखकर स्वास्थ्य विभाग ने राहत जरूर ली है। लेकिन चिंता की बात यह है कि यहां मरने वालों का आंकड़ा निरंतर बढ़ रहा है। पिछले चौबीस घण्टों के दौरान भी यहां 8 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि 826 मरीज संक्रमित पाए गए, जबकि 1217 मरीज ठीक हुए।

उप सिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 619 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93853 पहुंच गए है, जबकि 84062 मरीज ठीक हुए है। जिले में 1721 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है, जबकि 7451 मरीज होम आइसोलेट पर है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 9172 है। उन्होंने बताया कि आज 817 मरीज अस्पताल में दाखिल करवाए गए, जबकि 89 को वेटीलेटर पर रखा गया है। जिले में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 89.6 प्रतिशत पहुंच गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।