साथ गई महिलाओं को भी रोका, सूचना के बाद ढाई घंटे बाद पहुंची पुलिस
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। अदालत के आदेश के बाद भी पति द्वारा गुजारा भत्ता न दिये जाने पर विवाहित अपनी ससुराल पहुंची तो उसके पति व परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की और विवाहिता व साथ गई मायके की अन्य महिलाओं को बंधक बना लिया। सूचना के बाद करीब ढाई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में बंद विवाहिता व तीन अन्य महिलाओं को बाहर निकाला। विवाहिता का आरोप है कि उसके पति व अन्य परिवार के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की और मोबाईल फोन, चैन छीन ली। विवाहिता का यह भी कहना है कि उसके पति ने बिना तलाक के ही दूसरी शादी भी कर रखी है और वह महिला भी करीब सात माह की गर्भवती है।
आईएमटी थाना प्रभारी के अनुसार शीतल नगर निवासी युवती की शादी गांव रुड़की निवासी धर्मबीर के साथ 23 नवंबर 2017 हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुरालीजनों ने उसे दहेज के लिए तंग करना शुरू कर दिया और बाद में उसे घर से निकाल दिया। मामले को लेकर उसने कई बार थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन समझौता करने की बात पर धर्मबीर उसे साथ ले गया। कुछ दिन बाद फिर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद 21 मार्च 2018 को विवाहिता को तलाक व गुजारा भत्ते के लिए अदालत में केस दायर किया।
विवाहिता ने बताया कि अदालत ने उसे प्रत्येक माह सात हजार गुजारा भत्ता देने के लिए आदेश जारी किये, लेकिन उसके पति ने कभी भी गुजारा भत्ता नहीं दिया। इस बारे में विवाहिता ने अर्जी दी तो अदालत ने उसके पति के खिलाफ वारंट जारी किये, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। शुक्रवार को विवाहिता अपनी मां व दो अन्य महिलाओं के साथ अपनी ससुराल पहुंची तो उसने देखा कि घर पर उसके कमरे में एक अन्य महिला रह रही थी, जिसने अपने आप को धर्मबीर की पत्नी बताया। इसके कुछ समय बाद ही विवाहिता के पति ने मौके पर पहुंचकर अपनी पत्नी व साथ आई महिलाओं के साथ मारपीट की और उन्हें एक कमरे में बंधक बना लिया।
विवाहिता के भाई अंकुश ने बताया कि उसकी बहन ने करीब 12 बजे पुलिस को फोन किया था, लेकिन करीब तीन बजे पुलिस मौके पर पहुंची है। आईएमटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि विवाहिता के ब्यान दर्ज कर लिये हैं और पुलिस कारवाई कर रही है। देरी से पहुंचने को लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि कोरोना महामारी में पुलिसकर्मियों की कमी है, लेकिन सूचना के कुछ समय बाद ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।