प्रत्येक ग्रामीण की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच के लिए 10 दिन की समय सीमा तय
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के दस्तक देने के मद्देनजर प्रत्येक गांवों में सेनीटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं। खट्टर ने गांवों में घर-घर जांच और सामान्य स्वास्थ्य जांच कराने की योजना की जिला उपायुक्तों के साथ वीरवार को यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में समीक्षा करने के दौरान ये निर्देश दिये। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित थे, जबकि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
घर-घर जांच करेंगी आठ हजार टीमें
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जांच और स्वास्थ्य जांच करने के लिए आठ हजार टीमों का गठन किया गया है, जिनमें से एक हजार टीमें शीघ्र ही सक्रिय ढंग से कार्य करना आरम्भ कर देंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि 10 दिन के भीतर हर गांव के प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए गांवों के लिए यह व्यवस्था बनाई गई है, ताकि इस पर जल्द नियंत्रण पाया जा सके।
पंजीकृत मरीजों को पहले ऑक्सीजन सिलिंडर मिले
उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिलिंग की होम डिलिवरी समय से कराने की व्यवस्था की जाएं। जिस मरीज ने निर्धारित पोर्टल पर पंजीकरण किया है, उसे जल्द सिलिंडर मिलना चाहिए। इसके लिए जरूरत हो तो पीसीआर की सुविधा भी ली जाए। उन्होंने कहा कि जिन होम आईसोलेशन मरीजों के पास ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं हैं, ऐसे रोगियों के लिए संबंधित उपायुक्त अपने स्तर पर सिलिंडर की व्यवस्था करें। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी क्षमता अनुसार उपयोग में लाए जाएं।
पानीपत और हिसार में कोविड अस्पताल जल्द होंगे शुरू
उन्होंने कहा कि गांवों में कोविड नियंत्रण के लिए आईसोलेशन सेंटर एवं अन्य व्यवस्थाएं करने के लिए फंड जारी कर दिया गया है। सम्बंधित अधिकारी जल्द गांव-गांव का सेनीटाईजेशन कराएं और साथ ही मलेरिया को ध्यान में रखते हुए फॉगिंग की व्यवस्था भी करें। उन्होंने कहा कि प्राईवेट अस्पतालों में कुछ बेड रेफरल केस के लिए निर्धारित रखें। पानीपत और हिसार में कोविड अस्पताल शीघ्र ही कार्य करना शुरू कर देंगे। इन अस्पतालों में भी आसपास के जिलों के रेफरल केस भेजे जाए।
दूर-दराज के इलाकों के लिए विशेष योजना बनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन दिन से लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में कमी आ रही है। इसके बावजूद सतर्कता से कार्य करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रत्येक जिले से गांवों में हॉट स्पॉट की संख्या भी जानी और आवश्यक व्यवस्थाएं जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के दूर-दराज इलाकों में रहने वालों को वैक्सीन लगाने के लिए विशेष योजना बनाने और जिन्हें दूसरी डोज लगनी है उन्हें प्राथमिकता देने को कहा।
नर्सों सहित स्वास्थ्यकर्मियों को सभी सुविधाएं देने के निर्देश
इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने सभी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में कोविड में कार्य कर रही नर्सों एवं अन्य मेडिकल स्टॉफ के लिए खाने एवं ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड से लड़ाई में फ्रंट लाईन में कार्य करने वाले कर्मचारियों के परिजनों से सीधे सम्पर्क स्थापित करके उनके लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने को भी कहा। साथ ही, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को कहा कि वे फील्द में जाकर लोगों की समस्याएं जानें।
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास, आलोक निगम, राजीव अरोड़ा, ए.के. सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।