महाराष्ट्र में कोविड प्रतिबंध एक जून तक बढ़ाए गए
मुंबई (एजेंसी)। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए लागू लॉकडाउन को एक जून तक बढ़ाया गया है। राज्य में अब तक 52 लाख से अधिक लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं। राज्य सरकार ने एक आदेश में कहा, ‘सरकार को कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रतिबंधों के साथ वर्तमान पाबंदियों को जारी रखते हुए इन्हें एक जून तक बढ़ाया है। इससे पहले यह प्रतिबंध 15 मई को सुबह सात बजे समाप्त होने वाले थे।
महाराष्ट्र सरकार के ताजा प्रतिबंधों के अनुसार राज्य में परिवहन या किसी अन्य तरीकों से राज्य में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने से 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी तभी उसे राज्य में प्रवेश करने दिया जाएगा। स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को अब कोरोना वायरस पर ग्रामीण बाजारों और कृषि उपज मंडी समितियों पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा गया है। राज्य में 15 अप्रैल से लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 46,781 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इस महामारी के संक्रमण से 816 लोगों की मौत हो गयी।
बिहार में लॉकडाउन 10 दिनों के लिए बढ़ाया गया
बिहार में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को अगले 10 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीरवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ राज्य में जारी लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा के बाद इसे अगले 10 दिनों तक बढ़ाने का फैसला लिया है। कुमार ने खुद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी।
लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अत: बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामले को देखते हुए नीतीश सरकार ने पिछले 4 मई को राज्य में 05 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।