नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ऑक्सीजन की कमी से देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों की सांसे थम रही है। इस बीच ऑक्सीजन कालाबाजारी केस में कोरोबारी नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका साकेत कोर्ट ने खारिज कर दी है। बुधवार को इस मामले पर अभियोजन व बचाव पक्ष के बीच जोरदार बहस हुई थी जिसके बाद कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला टाल दिया था। वीरवार सुबह इस मामले की दोबारा सुनवाई हुई और कोर्ट ने नवनीत कालरा को झटका देते हुए अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि दिल्ली के खान मार्केट में स्थित मशहूर रेस्टोरेंट खान चाचा के के दुकान पर पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां से कई ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बरामद किया था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि खान चाचा रैस्टोरेंट (नवनीत कालरा) जैसे मशहूर कोरोबारी इस तरह की घटिया काम करेंगे। कालरा के खान चाचा रेस्तरां पर भी छापेमारी कर पुलिस ने यहां से 96 और कंसंट्रेटर बरामद किए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।