गाजा (एजेंसी )। गाजा पट्टी पर इजरायल के हवाई हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने दावा किया कि मृतकों में 17 बच्चे शामिल हैं। मंत्रालय के मुताबिक इजरायली हवाई हमले में 388 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 115 बच्चे तथा 50 महिलाएं शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इजरायल तथा हमास ने सोमवार रात से एक-दूसरे पर सैकड़ों रॉकेट दागे हैं।
गाजा से इजराय में दागे गए हैं 1500 रॉकेट’
इजरायल ने कहा है कि तनाव बढ़ने के बाद से गाजा पट्टी की ओर से इजरायल में लगभग 1500 रॉकेट दागे गए हैं। इजरायली सेना ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। इजरायली सेना ने बताया कि गाजा पट्टी की ओर से इजरायल में लगभग 1500 रॉकेट दागे गए हैं। इन रॉकेटों में से सैकड़ों को इजरायली वायु रक्षा प्रणालियों ने हवा में ही नष्ट कर दिया। इजरायली सेना ने कहा, ” गाजा पट्टी की ओर से इजरायली सीमा में अब तक लगभग 1500 रॉकेट दागे गए हैं, जिनमें से लगभग 300 असफल रहे तथा गाजा पट्टी में ही गिर गए। आयरन डोम सिस्टम ने सैकड़ों रॉकेटों को नष्ट कर दिया है।”
President @RTErdogan spoke by phone with President Vladimir Putin of Russia. pic.twitter.com/RqbcsAiGlE
— Turkish Presidency (@trpresidency) May 12, 2021
तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा-इजरायल को सबक सिखाने की जरूरत है
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन इजराइल और फिलिस्तीनियो में जारी टकराव को लेकर दुनिया भर के राष्ट्रध्यक्षों से बात कर रहे हैं। तुर्की के राष्ट्रपति ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की। बातचीत में तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि इजरायल को कड़ा सबक सिखाने की जरूरत है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।