नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना की दूसरी लहर रूकने का नाम नहीं ले रही है। इस महामारी को रोकने के लिए राज्य और केन्द्र सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। सबसे बड़ी चिंता बच्चों को लेकर है इस महामारी से बच्चों को कैसे बचाया जाए। वहीं भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का 2 से 18 साल के बच्चों के ऊपर ट्रायल करने की सिफारिश की थी जिसकी मंजूरी मिल गई है। ये क्लीनिकल ट्रायल 525 लोगों पर किया जाएगा, ये दिल्ली एम्स, पटना एम्स, नागपुर के एमआईएमएस अस्पतालों में होगा। कमेटी की सिफारिशों के अनुसार, भारत बायोटेक को फेज 3 का ट्रायल शुरू करने से पहले फेज 2 का पूरा डाटा उपलब्ध करना होगा।
अमेरिका ने भी दी 12 से 15 के किशोरों के टीकाकरण की मंजूरी
अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्राशासन (एफडीए) ने 12 से 15 साल के किशोरों को फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन का आपातकालीन टीका लगाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। एफडीए ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, “आज, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कोरोनो वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण का विस्तार किया। अब इसमें 12 से 15 साल के किशोरों को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका कोरोना वायर से प्रभावित होने के मामले में दुनियाभर में शीर्ष पर है।
इंदौर जिले में कोरोना के 1597 नए मरीज, सात की मृत्यु
सबसे अधिक प्रकोप झेल रहे मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 1597 नए मामले सामने आने के साथ ही सात संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कुल 9876 सैंपल की जांच में 16़ 17 प्रतिशत की औसत संक्रमण दर से 1597 संक्रमित सामने आए हैं। इसके अलावा 936 संक्रमितों को उपचार के बाद स्वस्थ घोषित किया गया। फलस्वरूप यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17,514 तक जा पहुंची है। जिले में अब तक कुल 12,86,819 नागरिकों के सैंपल को जांचा जा चुका हैं। इनमें सामने आए 1,31,707 संक्रमितों में से 1,12,966 स्वस्थ करार दिया जा चुके हैं। इनमें से उपचार के दौरान अब तक कुल 1227 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।