सीएचसी पर जड़ा ताला, स्टाफ धरने पर बैठा
-
ग्रामीणों ने लगाया राजनीतिक हस्तक्षेप से ट्रांसफर का आरोप
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व कृषि मंत्री व प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के गांव ढाकला में मंगलवार को ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी सेंटर पर ताला जड़ दिया। मैडिकल स्टॉफ धरने पर बैठ गया और नारेबाजी करते हुए विभाग में राजनीतिक हस्तक्षेप बंद करने की मांग की। नाराजगी सीएचसी सेंटर में कार्यरत एसएमओ जगबिन्दर जाखड़ के तबादले को लेकर थी। ग्रामीणों का कहना था कि एसएमओ अपनी ड्यूटी के प्रति काफी कर्तव्यशील है और उनसे गांव के साथ-साथ मैडिकल स्टाफ भी काफी खुश है। लेकिन इन सबके बावजूद भी राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते एसएमओ साहब का यहां से तबादला कर दिया गया। जोकि न्याय संगत नहीं है।
ताला जड़ने वाले ग्रामीणों ने बताया कि ढाकला सीएचसी सेंटर में कार्यरत रहे एसएमओ डा. जगमिन्दर जाखड़ पिछले काफी लंबे समय से यहां कार्यरत हैं। ड्यूटी के दौरान उन्होंने कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन किया है। जिसका परिणाम यह है कि पूरा गांव उनकी सरकारी सेवा से खुश है और स्टाफ भी चाहता है कि एसएमओ जगमिन्दर यहीं पर कार्यरत रहें। ग्रामीणों का कहना था कि दरअसल राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते ही एसएमओ का तबादला किया गया है। ग्रामीणों द्वारा ताला जड़ने की शिकायत जैसे ही प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल व अन्य अधिकारियों को भेजा। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी जिद्द पर अड़े थे और पुलिस बल व अधिकारी उन्हें समझाने में लगे थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।