पहलवान सुशील कुमार अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर, पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर किया जारी

Sushil Kumar Arrested

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। ओलंपिक पदक जीतने वाले सुशील कुमार पर हत्या का केस दर्ज है। हत्या के केस में आरोपी पहलवान सुशील कुमार की तलाश में दिल्ली पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पहलवान सुशील कुमार अब तक दिल्ली पुलिस की पकड़ से दूर है। अब दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार गिरफ्तारी के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुशील कुमार दिल्ली और हरियाणा में लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है।

दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, छत्रसाल स्टेडियम में हुई हत्या की वारदात के बाद पहलवान सुशील कुमार पहले हरिद्वार और फिर ऋिषिकेश गया था। दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो ओलंपिक पदक विजेता पहलवान हरिद्वार के एक आश्रम में रूका था। सुशील कुमार हरिद्वार से वापस दिल्ली आया और इसके बाद वह दिल्ली और हरियाणा में अपने ठिकाने लगातार बदल रहा है। सुशील कुमार छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान की हत्या मामले में आरोपी है। दिल्ली पुलिस की कई टीमें दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों में भी सुशील कुमार की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। इसके बावजूद पुलिस के हाथ अभी खाली हैं।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि पांच मई को मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों में भिडंÞत हो गई थी। छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के गुटों की भिड़ंत में 5 पहलवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायल में एक एक पहलवान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। इस केस की एफआईआर में सुशील कुमार का भी नाम आया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।