पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के लाखों सेवादार देश भर के कई राज्यों में कोरोना योद्धा पुलिस कर्मचारियों, डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ व एंबुलेंस ड्राईवरों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें फल, नींबू-पानी और अन्य आवश्यक साम्रगी दे रहे हैं, ताकि वे अच्छी खुराक लेकर कोरोना मरीजों को बेहतर सेवाएं दे सकें। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा चलाई गई यह विशेष मुहिम एक नमूना है। देश में यह पहली बार हो रहा है कि जब इतने बड़े स्तर पर कोरोना योद्धाओं की सेवा भावना को सम्मान मिला है। दरअसल डेरा सच्चा सौदा के इस प्रयास से कोरोना योद्धाओं के हौसले बुलंद हुए हैं और उन्हें इस बात का भी गर्व है कि वे केवल पैसे की खातिर नौकरी नहीं कर रहे बल्कि संकट में भी मानवता की सुरक्षा के लिए कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
आजकल के स्वार्थी युग में जमीनी स्तर पर काम करने वाले बहुत कम कर्मचारी रह गए हैं। बेशक कर्मचारियों की मौत पर सरकार ने मोटी आर्थिक मदद की व्यवस्था की हुई है, लेकिन जीवंत अवस्था में सेवा को सम्मान मिलता देखकर जो सुकून मिलता है उससे हौंसला और महामारी से लड़ने के लिए आत्मबल भी बढ़ता है। कोरोना काल में पूरी तन्मयता से काम कर रहे कर्मचारियों को सलाम है, वे बहुत बड़ी कुबार्नी कर रहे हैं। महामारी की जंग में कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए एक नीतिगत व्यवस्था बनाने की आवश्यकता रहती है जिसकी पूर्ति डेरा सच्चा सौदा सेवादार कर रहे हैं।
डेरा सच्चा सौदा विगत समय से प्राकृतिक आपदाओं में मानवता की सेवा करता आ रहा है। सेवा का यह अभियान समाज में बड़ा परिवर्तन लाएगा। एक-एक कोरोना योद्धा जब पूरे उत्साह से काम करता है तब परिणाम भी सकारात्मक आते हैं। कोरोना काल में डेरा सच्चा सौदा ने अपनी सेवा कार्यों की परम्परा को कायम रखते हुए समाज के समक्ष एक नई मिसाल पेश की है। इस महान सेवा कार्य के लिए पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनके सेवादारों को लाखों बार सलाम। सेवा का यह जज्बा इंसानियत की शान है जिसकी प्रशंसा जितनी भी की जाए उतनी ही कम है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।