सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर पटियाला। केंद्रीय जेल पटियाला से फरार हुए तीन कैदियों में से आखिर पुलिस ने एक कैदी को गिरफ्तार कर लिया है। कैदी इन्द्रजीत सिंह उर्फ ध्याना को पटियाला और कपूरथला पुलिस के सांझे ऑपरेशन दौरान काबू किया गया है। उसकी गिरफ्तारी कपूरथला के पास से हुई है। जबकि दूसरे दो कैदी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। पटियाला के एसएसपी विकरमजीत दुग्गल ने इसकी पुष्टि की है। ध्याना को नशा तस्करी के दो मामलों में से दस-दस साल और एक केस में पांच साल की सजा सुनाई गई है, जिसमें से उसने काफी सजा काट ली है।
जो और दूसरे कैदी फरार हुए थे उनमें से शेर सिंह यूके से विशेष समझौते के अंतर्गत तबदील होकर भारत आया था। उसे यूके की अदालत ने 22 साल की सजा सुनाई है, जबकि तीसरा जसप्रीत सिंह हत्या केस में हवालाती के तौर पर बंद था। उल्लेखनीय है कि उक्त तीनों कैदी 26 अप्रैल की रात को अपनी चक्की के बाथरूम में सेंध लगाकर जेल की सुरक्षा का दिवाला निकालते फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस की तरफ से देश भर के थानों में इन की सूचना दी गई थी। कई दिनों बाद चाहे एक कैदी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, परन्तु दूसरे कैदियों पुलिस की गिरफ़्त से बाहर होना पुलिस के लिए चुनौती बरकरार है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।