कार को डंफर ने मारी टक्कर, चार युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

Jind News
Jind News: रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा, दो की मौत

शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे पाँचों

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। रेवाड़ी जिले में नारनौल रोड पर गांव नांधा के पास बुधवार देर रात एक डंफर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची कुंड चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार पाँच युवक बुधवार रात को आई-10 कार में महेन्द्रगढ़ जिले के गांव खेराली में शादी समारोह में शिरकत के बाद घर लौट रहे थे। जैसे ही इनकी कार रेवाड़ी जिले में नारनौल रोड पर गांव नांधा के पास पहुंची तो एक डंफर ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में पाँचों युवक बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलने पर कुंड चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पाँचों युवकों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल युवक दीपक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मृतकों की पहचान गुरुग्राम के गांव मोकलवास निवासी दिवाकर (27), तरुण (24), राहुल (25), राजबीर (26) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दिवाकर और तरुण अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और अविवाहित थे। दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र थे। राहुल और राजबीर की शादी हो चुकी थी और वे प्राइवेट जॉब करते थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।