राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने के बाद ममता बनर्जी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कोरोना संकट के चलते शपथ ग्रहण छोटा रखा गया। इस दौरान मंच पर सिर्फ ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ही मौजूद रहे। दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। हालांकि इस दौरान ममता बनर्जी ने अकेले ही शपथ ली। मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर, ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी, प्रदीप भट्टाचार्य और कुछ टीएमसी विधायक मौजूद रहे। वहीं, समारोह के बहिष्कार का ऐलान करते हुए भाजपा से कोई शामिल नहीं हुआ।
शपथ ग्रहण के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कोरोना के खिलाफ लड़ाई रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा की घटना बर्दाश्त नहीं होगी, और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी दौरान राज्यपाल ने भी हिंसा का मुद्दा उठाया। ममता बनर्जी को अपनी छोटी बहन बताते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था का राज होना चाहिए। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कुल 292 सीटों (2 सीटों पर चुनाव नहीं हुए) में से तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटें जीती हैं जबकि भाजपा 77 पर ही सिमट गई।
यह भी पढ़े – तमिलनाडु में स्टालिन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।