उपचार में मददगार उपकरणों व ऑक्सीजन प्लांट के लिए बिना ब्याज मिलेगा लोन
सच कहूँ/देवी लाल बारना कुरुक्षेत्र। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य फोकस प्रदेश में कोरोना के गंभीर मरीजों को सबसे पहले उपचार देकर उनकी जान बचाना है। सरकार ने ऑक्सीजन के वितरण का विशेष प्रबंधन किया है ताकि सभी अस्पतालों को निर्धारित कोटे के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति करवाई जा सके।
इतना ही नहीं सरकार ने कोरोना के इलाज में प्रयोग आने वाले यंत्रों और ऑक्सीजन प्लांट आदि स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए 500 करोड़ रुपए का विशेष फंड भी बनाया है। इस फंड से कोविड-19 से बचाव की चीजों के किसी भी उद्योग पर 1 साल के लिए नि:शुल्क ब्याज पर लोन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री यहां सुबह कोरोना से बचाव की तैयारियों से संबंधित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले का ऑक्सीजन कोटा 4 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 6 मीट्रिक टन कर दिया गया है और जरूरत पड़ी तो इस कोटे में और इजाफा भी किया जा सकता है। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव जी. अनुपमा व उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ से आदेश मेडिकल कॉलेज, आरोग्य अस्पताल, बीएस हर्ट केयर, एलएनजेपी सहित पोर्टल पर रजिस्ट्रड 13 अस्पतालों में कोरोना मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, ऑक्सीजन गैस, अस्पतालों में बैड के साथ-साथ कोविड-19 से संबंधित एक-एक व्यवस्था पर फीडबैक रिपोर्ट ली।
अधिकारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतें
मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कोरोना प्रबंधों को लेकर जिन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिल रही है, उनके खिलाफ सरकार द्वारा कार्रवाई की जा रही है। आज कठिन समय में सभी अधिकारियों को पूरी मेहनत, ईमानदारी के साथ एक टीम के रूप में काम करना चाहिए।
कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के इस कठिन समय में लोगों का पैसा कमाने की बजाय सेवा करना उद्देश्य होना चाहिए। जो व्यक्ति ऐसे समय में पैसा कमाने के लिए दवाईयों, सिलेंडरों और अन्य पदार्थों की कालाबाजारी करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राज्य का ऑक्सीजन कोटा बढ़कर हुआ 257 एमटी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीपीएस मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां में रविवार को चिकित्सकों तथा अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य का चिकित्सीय ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाकर 257 मीट्रिक टन कर दिया गया है। जिसके बढ़ने से प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के साथ-साथ आॅक्सीजन बेड भी बढाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनीपत के बाद अब प्रदेश के शेष पांचों ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र चालू किए जाएंगे। इनमें सबसे पहले करनाल, पंचकूला, हिसार, सरसा और फरीदाबाद के ऑक्सीजन प्लांटों का सामान आया हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।