रेलवे ने उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्यप्रदेश में अब तक 510 टन ऑक्सीजन पहुंचाई

Oxygen Supply

नयी दिल्ली कोरोना महामारी में भारतीय रेलवे ने लोगों की जान बचाने के लिए तेज रफ्तार से ऑक्सीजन पहुंचाना जारी रखा और अब तक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली में 510 टन से अधिक प्राणवायु पहुंचा कर लाखों लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभायी है। रेलवे के एक प्रवक्ता के अनुसार यात्रियों को उनकी मंजिल पर पहुंचाने एवं सामानों को एक दूसरी जगह तक तक पहुंचाने वाली रेलवे इस बार लाखों नागरिकों की जान बचाने के लिए फर्राटे से दौड़ रही है। अब तक 510 टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली में पहुंचाई गई है। प्रवक्ता के अनुसार हरियाणा सरकार ने भी भारतीय रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस की मांग की है। वर्तमान में, खाली टैंकर फरीदाबाद में लोड किए गए हैं जिन्हें राउरकेला में भरने के लिए भेजा जा रहा है।

योजना के अनुसार प्रत्येक 5 टैंकरों की क्षमता वाली 2 ऑक्सीजन एक्सप्रेस विशेष रूप से हरियाणा के लिए चलाई जाएगी। मध्य प्रदेश ने आज सुबह 64 टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के साथ अपनी पहली ऑक्सीजन खेप प्राप्त की है। मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर इन टैंकरों को उतारा गया। इनमें जबलपुर में 1 टैंकर, भोपाल में 2 टैंकर और सागर में 3 टैंकर उतारे गए हैं। इसी प्रकार लखनऊ के लिए चौथी ऑक्सीजन एक्सप्रेस जल्द एलएमओ के तीन टैंकर लेकर लखनऊ पहुंचेगी। एक और खाली रैक (छठा) लखनऊ से बोकारो के रास्ते में है जो उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले ऑक्सीजन टैंकर का एक और सेट लाएगा। ऑक्सीजन एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश को निरंतर राज्य के निवासियों के लिए निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।