नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना के बढ़ते केसों से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से जो नेशनल प्लान मांगा था, उस पर मंगलवार को सुनवाई हुई। केन्द्र सरकार ने अपना प्लान दाखिल किया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सवाल किया कि वैक्सीन के अलग-अलग दामों पर केन्द्र क्या कर रहा है, अगर अभी की स्थिति नेशनल इमरजेंसी नहीं है तो क्या है।
सुनवाई के दौरान ऑक्सीजन और वैक्सीन की सप्लाई पर भी चर्चा हुई। केन्द्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दे दिया। केन्द्र सरकार की ओर से राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई पर लेटर भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस सुनवाई का मतलब हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई को रोकना नहीं है, हाइकोर्ट स्थानीय हालात को बेहतर समझ सकते हैं। राष्ट्रीय मुद्दे पर हमारा दखल देना जरूरी था। हम राज्यों के बीच समन्वय बैठाने का काम करेंगे।
राजस्थान में आॅक्सीजन की खपत बढ़कर 31 हजार 425 सिलेंडर प्रतिदिन हुई
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य में वर्तमान में आॅक्सीजन की खपत बढ़कर 31 हजार 425 सिलेंडर प्रतिदिन हो गई है और इस अप्रत्याशित मांग को पूरा करने के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है। डा शर्मा ने आज बताया कि तीन माह पूर्व आॅक्सीजन की खपत लगभग 6500 सिलेंडर प्रतिदिन थी जो वर्तमान में बढ़कर 31 हजार 425 सिलेंडर प्रतिदिन हो गई है। राज्य में कोविड-19 महामारी के कारण मरीजों की संख्या में हो रही निरन्तर वृद्धि के कारण आपातकालीन में मेडीकल आॅक्सीजन सिलेण्डर्स की लगातार बढ़ रही है। इस बढ़ती मांग को पूरा करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।
आॅक्सीजन टैंकरों की वायु मार्ग से आपूर्ति की गई
चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि आॅक्सीजन के प्रबन्ध के लिए राज्य सरकार ने युद्ध स्तर पर प्रयास किये है। आपात हालात के मद्देनजर गुजरात के जामनगर से आॅक्सीजन टैंकरों की वायु मार्ग से आपूर्ति की गई है। साथ ही राज्य में एक हजार सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का अलवर जिले में नया संयंत्र लगाया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।