कोलकाता l बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में सोमवार शाम साढ़े 5 बजे तक 75.05 फीसद मतदान हुआ। कोलकाता में 60.03 फीसद, दक्षिण दिनाजपुर में 80.25 फीसद, मालदा में 78.76 फीसद, मुर्शिदाबाद में 80.37 फीसद एवं पश्चिम बर्द्धमान में 70.24 फीसदी मतदान हुआ। महामारी के बावजूद बूथों के सामने भीड़ लगी है। सातवें चरण में केंद्रीय बलों की कुल 796 कंपनियों की तैनाती की गई है, जिनमे से बूथों पर 653 कंपनियां मोर्चा संभाल रही हैं। मतदान के दौरान कोलकाता की रासबिहारी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सुब्रत साहा के पोलिंग एजेंट को शहर के न्यू अलीपुर इलाके में एक मतदान केंद्र पर कुछ महिलाओं से छेड़खानी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कई महिलाओं ने आरोपित मोहन राव पर विद्या भारती स्कूल स्थित मतदान केंद्र में उनका हाथ पकड़ कर उन्हें घसीटने का आरोप लगाया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।