ऐलनाबाद (सच कहूँ/सुभाष)। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जहां तांडव मचा रखा है। वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा इससे संक्रमित लोगों को रक्तदान करने का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। दो दिन पहले जहां डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक ऐलनाबाद के प्यारनगर के अनुयायियों ने कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए रक्तदान किया। वही इसी गांव के भंगीदास शोभराज इन्सांं व मनोज कुमार इन्सांं दो और डेरा अनुयायियों ने रविवार को विश्व भर में फैल रही कोरोना महामारी में मानवता धर्म अपनाते हुए दूसरों की सहायता करने के लिए पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक सरसा में पहुंचकर रक्तदान किया।
इस विषय पर जानकारी देते हुए गांव भंगीदास शोभराज इन्सांं ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए हमें हमेशा ही मानवता की सेवा में तत्पर रहना चाहिए। डेरा सच्चा सौदा अनुयायी हमेशा ही अपनों के अतिरिक्त मानवता भलाई के लिए दूसरे लोगों का समय-समय पर सहयोग करते चले आ रहे हैं। इसी कड़ी में हमने कोरोना जैसी महामारी में रक्तदान किया है ताकि किसी जरूरतमंद के काम आ सके और उसकी जिंदगी बच सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।