एटीएम मशीन जलने से 12 लाख का नुकसान
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर के बरनाला रोड पर रविवार सुुबह बाबा भूमणशाह चौक स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया में अचानक आग लग गई। शटर बंद एटीएम से आसपास के लोगों ने धुआं निकलते हुए देखा। इसके बाद फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी। आग को काबू पाने के लिए शटर को तोड़ा गया। विभाग की गाड़ी ने आग को आधे घंटे में काबू कर लिया। तब तक आग से पूरा एटीएम जल चुका था। इसी के साथ एटीएम में लगा फाल सीलिग व फर्नीचर भी जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर बैंक मैनेजर सौरभ कुमार जैन व बस स्टैंड चौकी इंचार्ज रण सिंह मौके पर पहुंचे।
बैंक मैनेजर सौरभ कुमार जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। एटीएम में कैश नहीं था। एटीएम मशीन जलने से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि एटीएम के साथ यूनियन बैंक की शाखा, मोबाइल की दुकान समेत कई फास्ट फूड कॉर्नर भी हैं, जिनमें गैस सिलेंडर समेत अन्य विस्फोटक सामान रहता है।
‘‘बैंक के एटीएम में जैसे ही आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची। एटीएम में आग लगने की रपट दर्ज हुई है। बैंक मैनेजर ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। बैंक में कैश नहीं था।
रणसिंह, इंचार्ज, बस स्टैंड चौकी पुलिस।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।