गणित को असान बनाने के आसान तरीके

Maths

हमारे देश में आमतौर पर ऐसे विद्यार्थी हर एक स्कूल में मिल जाते है जो मैथ नाम के सब्जेक्ट से अक्सर डरते है, इसलिए हम आज इस आर्टिक्ल में आपके गणित नाम का भूत भगाने की कोशिश करेंगे, उम्मीद है कि इसको पढ़ने के बाद आपको गणित भी दूसरे सब्जेक्ट की तरह आसान लगेगा। इसलिए इस हमारे द्वारा दी जा रही नसीहतों पर जरूर आजमाएं।

 बहुत से स्टूडेंट्स गणित से घबराते है, लेकिन याद रखे कि गणित केवल एक एजुकेशन कोर्स है। इससे बिल्कुल डरने की जरूरत नहीं।

1. पॉजिटिव माइंडसेट
पॉजिटिव सोच रखने से चिंता कम हो जाती है। इसकी वजह से हम चीजों का उजला पहलू देखते हैं और अपने भविष्य को लेकर आशावादी होकर सबसे बेहतर की उम्मीद करते हैं।
2. प्रश्न पूछे
गणित की क्लासेज लेते समय यह जरूरी है कि हम फैकल्टी द्वारा दी जा रही सेवा का पूरा फायदा उठाएंँ क्लीयर इस्ट्रेशंस, डिमॉन्स्ट्रैशंस या कंटेंट के लिए सिम्युलेशन के लिए उनसे पूछे और जब तक समझ ना आए, तब तक इसे आगे ना बढ़े।
3. प्रैक्टिस करते रहेंं
गणित में नियम रूल्स, प्रोसेस और प्रोसिजर होते हैं। हर दिन थोड़ी-थोड़ी प्रैक्टिस करने से प्रोसेस साफ हो जाती है। सही समय पर सही जज करने से ही बात बनती है।
4. किसी ट्यूटर या स्टूडेंटकी मदद ले
ट्यूटर के साथ ही आप किसी ऐसे स्टूडेंट की भी मदद ले सकते हैं, जो कोर्स के कंटेंट को समझता हो।
5. रट्टा ना मारें
प्रोसिजर को सच में समझने और मैथ्स की प्रॉब्लम्स सॉल्व करने के लिए ये जरूरी है कि आप प्रैक्टिस करें, उसका रट्टा ना मारें। एक बार कॉन्सेप्ट समझ लिया तो फिर बाकी समस्याएं भी हल हो जाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।