शुक्रवार को 152 हुए स्वस्थ, 2 की मौत
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना वायरस जिला में लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। शुक्रवार को दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। अब तक जिले में कोरोना 134 जिंदगियों को लील चुका है। पिछले 24 घंटे में जिला में अब तक के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 408 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जिनमें सरसा शहर के सबसे अधिक 179 मामले है। शुक्रवार को शहर की हुड्डा कॉलोनी में 26, आईटीआई कॉलेज में 13 व एयर फोर्स में 4 कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं 152 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए है। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट घटकर 84.78 प्रतिशत हो गया है।
जिलेभर में अब तक 291454 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 11158 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 9460 लोग अब तक जिला में स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2766 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। वर्तमान में जिला के अंदर 1564 एक्टिव केस है। इनमें 934 को घरों में आइसोलेट किया गया है। जबकि 124 मरीजों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। जिसमें 61 कोरोना संक्रमितों का सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जबकि 64 मरीजों का निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। शुक्रवार को पॉजिटिव रेट बढ़कर 3.82 प्रतिशत हो गया है। जिलाभर में अब तक 1 लाख 76 हजार 762 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।