सोने की चमक बढ़ी, चांदी कमजोर

gold

मुंबई (एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में मजबूती के बीच घरेलू स्तर पर वायदा बाजार में सोने की चमक बढ़ गई जबकि चांदी फीकी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 3.40 डॉलर की बढ़त के साथ 1,787.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 5.70 डॉलर चढ़कर 1,787.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 26.14 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

घरेलू स्तर पर एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 46 रुपए यानी 0.10 प्रतिशत चढ़कर 47,818 रुपए प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी 49 रुपए की बढ़त के साथ 47,475 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। इस दौरान चांदी 236 रुपए यानी 0.34 प्रतिशत फिसलकर 68,982 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 229 रुपए की गिरावट के साथ 69,019 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।