अब हरियाणा में 20 साल से रह रहे लोग ही खरीद सकेंगे जमीन: मनोहर लाल

Haryana News

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ फैसला

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक वीरवार को हुई जिसमें कई अह्म निर्णय लिए गए। बैठक खत्म होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस को सम्बोधित किया। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और ऑक्सीजन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन का अलग-अलग प्रोडक्शन हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन टैकर को रोका गया था। इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से फोन पर बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि हर राज्य को ऑक्सीजन का कोटा तय हुआ है। आज से ऑक्सीजन का रोस्टर बन गया है, अच्छी तरह डिस्ट्रीब्यूशन हो ये प्लॉट्स देखेंगे। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग प्रदेश में 20 साल से रह रहे है लोग वो ही अब जमीन खरीद सकेंगे।

बैठक में ये लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

  • 20 मई से नई एक्साइज पॉलिसी।
  • नुंह का टॉल प्लाजा बंद करने का लिया फैसला।
  • जमीन खरीद को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, 20 साल से रह रहे लोग खरीद सकेंगे जमीन।
  • कोविड-19 सेस को नई पॉलिसी से हटाया गया, अगले साल से नहीं लगेगा कोविड सेस।
  • लावारिस बच्चों के लिए हरिहर पॉलिसी लाई गई, 18 साल के बाद भी सरकार करेगी पालन-पोषण।
  • केवल रजिस्टर्ड बच्चों को मिलेगी सुविधा।
  • बैठक में 20 मुद्दों पर हुई चर्चा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।