जिला में 24 घंटे में मिले 191 कोरोना संक्रमित, एक की हुई मौत

Coronavirus

अब तक कोरोना से हुई 131 लोगों की मौत

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में मंगलवार को कोरोना से एक 73 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 191 नए मामले सामने आए है। 106 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट 86.29 प्रतिशत है। जिला में अब तक 131 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि जिला में मंगलवार डबवाली निवासी 73 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति शूगर, टीबी व किडनी रोग से पीड़ित था। परिजनों ने उसे बठिंडा अस्पताल में दाखिल करवाया था।

जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई थी। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 191 नए मामले सामने आए हैं। अब तक जिलाभर से 288434 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 10502 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 9063 लोग अब तक जिला में स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2199 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 1308 एक्टिव केस है। जिला में अब तक कोरोना से 131 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट घटकर 86.29 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।