उच्च स्तरीय बैठक के बाद गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री विज ने लिया फैसला
-
घर-घर वैक्सीनेशन और मरीजों को दवा दिलाएगा विभाग
-
फिलहाल नहीं लगेगा लॉकडाउन
सच कहूँ/ अनिल कक्कड़ चंडीगढ़। कोरोना को लेकर हरियाणा में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के तांडव को रोकने के लिए पूरा हरियाणा सेनेटाइज होगा। कुंभ से हरियाणा आने वालों का भी कोरोना टेस्ट होगा। उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक स्थान और मंदिरों में 50 लोग ही जा सकेंगे और सभी प्रकार के मेलों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि धरने पर बैठे किसानों का मंगलवार से कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन होगी। मेडिकल कॉलेजों में कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर बनाए जाएंगे, जहां हर प्रकार की सुविधा होगी और कालाबाजारी करने वालों के बख्शा नहीं जाएगा।
विज ने कहा कि हरियाणा में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। लेकिन भीड़ को लेकर सख्ती बरती जाएगी। रामनवमी भी सभी मनाएं, लेकिन इनडोर 50 आउटडोर 200 लोग ही शामिल हों। वहीं उन्होंने सभी प्रकार के राजनैतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में 50 लोगों से ज्यादा की भीड़ इकट्ठा करने पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के डॉक्टरों को घर-घर वैक्सीनेशन और मरीजों को दवा देने के लिए भेजा जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।