नामचर्चा में गाया रामनाम, वेक्सीन कैंप में हुआ टीकाकरण

Vaccination

45 साल से ऊपर बुजर्गों को लगाई करोना वेक्सीन

सच कहूँ/सुरेन्द्र गिल टोहाना। टोहाना के रतिया रोड़ पर नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें साध-संगत ने मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास नरेंद्र इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की। वहीं नामचर्चा के दौरान करोना वेक्सीन कैंप भी लगाया गया। यह कैंप नामचर्चा घर में नागरिक अस्पताल के एसएमओ हरमविन्दर सागू की देख-रेख में आयोजित हुआ।

इस कैंप में 45 वर्ष से ऊपर के बुजर्गों को करोना वेक्सीन लगाई गई। इस दौरान एसएमओ हरविंदर ने बताया कि रोजाना करोना वेक्सीन कैंप लगाए जा रहे हैं जिसमे आज डेरा सच्चा सौदा के नामचर्चा घर मे भी लगाया गया है। उन्होंने के कि डेरा श्रदालु सहयोग लर रहे हैं और उनकी टीम भी लगातार लोगों को वेक्सीन के लिए जागरूक कर रही है। नामचर्चा के दौरान कविराज भाइयों ने भजन शब्द गाकर मनुष्य जीवन की महत्ता बताई। नामचर्चा के दौरान साध-संगत की ओर से आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को राशन भी बांटा गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।