एक्शन मोड में आरएल ढोकर, गैर-कानूनी माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
( Mining Mafia Arrested)
-
रेत की गैर-कानूनी ढुलाई में प्रयोग होने वाले उपरकण व मशीनरी जब्त
सच कहूँ/अशवनी चावला चंडीगढ़। प्रदेश सरकार ने माइनिंग माफिया को रोकने के लिए स्पेशल इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट का गठन किया था। इन दिनों माइनिंग ईडी के डॉयरेक्टर आरएन ढोकर एक्शन मोड में दिख रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से माफिया पर नकेल कसने के लिए वे खुद मैदान में उतरकर कार्रवाई कर रहे हैं। ढोकर ने सीएम अमरेन्द्र सिंह के जिला से ही इसकी शुरूआत कर दी है। माइनिंग माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई। साथ ही पुलिस ने माइनिंग माफिया की करोड़ों रुपए की मशीनरी भी जब्त की।
छापामारी कर एक जेसीबी और अन्य मशीनरी को लिया कब्जे में
प्रदेश में गैर-कानूनी खनन को रोकने के लिए ईडी माइनिंग के डॉयरेक्टर आरएन ढोकर ने बताया कि पटियाला पुलिस और माइनिंग आधिकारियों ने गांव चलेला में अवैध माइनिंग स्थल पर छापामारी कर एक जेसीबी और अन्य मशीनरी को कब्जे में लिया है। उन्होंने बताया कि थाना अनाज मंडी, पटियाला में आईपीसी की धारा 379 और माईनज एंड मिनरल्ज एक्ट, 1957 की धारा 4(1), 21 (1) के तहत एफआईआर नं 74 के अंतर्गत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
गुरसेवक सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी गांव सियोणा (पटियाला) को किया गिरफ्तार
जानकारी देते हुए पटियाला के एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि मामले में नामजद मुख्य आरोपियों में से एक ओम प्रकाश पुत्र गोरा लाल निवासी पटियाला अभी फरार है। उसके साथी गुरसेवक सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी गांव सियोणा (पटियाला) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि जांच टीम गैर-कानूनी माइनिंग से जुड़े हर व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। ईडी, माइनिंग के आदेश पर पुलिस अधिकारी भी अलर्ट कर दिए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।