कोरोना के कारण बंगाल की मेरी सभी रैलियां रद्द : राहुल
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया है। गांधी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘कोविड संकट को देखते हुए मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है। उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को भी महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण चुनावी रैली नहीं करने की सलाह देते हुए कहा, ‘राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता एवं देश को कितना खतरा है।
कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है।
राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 24% से बढ़कर 30%
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 24% से बढ़कर 30% हो गई। 100 से कम आईसीयू बेड बचे हैं और आॅक्सीजन की कमी है। मैंने डॉ. हर्षवर्धन से कल और अमित शाह जी से आज सुबह बेड की कमी के बारे में बात की और उन्हें बताया कि हमें इसकी जरूरत है।
We will add over 6,000 high-flow oxygen beds will in next 2-3 days at Yamuna Sports Complex. Commonwealth Games Village and some schools too will be turned into COVID centres and the COVID facility at Radha Soami Satsang Beas will be reopened: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/Q8RmE2GvOG
— ANI (@ANI) April 18, 2021
देश में कोरोना बेकाबू, 2 लाख 61 हजार 500 नए केस
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेता जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित 2.61 लाख से अधिक नए मामले सामने आए और 1501 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,61,500 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 47 लाख 88 हजार 109 हो गयी है।
वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 1,38,426 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,28,09,643 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 18 लाख को पार कर 18,01,316 हो गए हैं। इसी अवधि में 1501 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,77,150 हो गयी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।