नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से ऑक्सीजन, रेमडिसविर दवाओं की किल्लत और बिस्तरों की कमी को लेकर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन से फोन पर बात की। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की मौजूदा लहर पिछले से तीन गुना अधिक घातक है, फिर भी केंद्र सरकार ने अपने अस्पतालों में अभी तक केवल 1800 बिस्तर मुहैया कराया है, जबकि नवंबर में आई कोरोना की पिक के दौरान केंद्र सरकार ने अपने अस्पतालों में 4100 बेड उपलब्ध कराए थे। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से ऑक्सीजन, रेमडिसविर आपूर्ति तत्काल करने और केंद्र सरकार के अस्पतालों के 50 फीसद बिस्तर कोरोना के लिए सुरक्षित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि पहले की तरह ही इस बार भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार को पूरी मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने डॉ. हर्षवर्धन से फोन पर बात की और उनसे निवेदन किया कि ऑक्सीजन, रेमडिसविर के अलावा बिस्तर बढ़ाने की मांग की। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया कि दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों की बड़ी मात्रा में कमी हो रही है। नवंबर में जब कोरोना का पिक आया था, तब केंद्र सरकार ने हमें 4100 बिस्तर मुहैया कराए थे। इस वक्त केंद्र सरकार ने अपने अस्पतालों में केवल 1800 के करीब बिस्तर दिए हैं, जबकि कोरोना की मौजूदा लहर पिछली लहर से 3 गुना ज्यादा घातक है। पिछली बार की लहर में पिक के दौरान एक दिन में करीब 8500 केस आए थे और मौजूदा लहर में हम 24 हजार केस तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दिल्ली में लगभग 10 हजार बिस्तर हैं। इसमें से कम से कम 50 फीसद बिस्तर कोरोना के लिए रिजर्व किए जाएं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।