शनिवार को एक की मौत, 17 दिन में मिल चुके 1601 संक्रमित, एक्टिव केस 1080
-
लगतार दूसरे दिन जिले में रिकॉर्ड 231 कोरोना पॉजिटिव केस मिले
-
जिले में पॉजिटिव रेट बढ़कर 3.50 प्रतिशत पहुंचा
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। शनिवार को जिला में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। जबकि लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 231 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे जिले में मृतकों की संख्या 127 व संक्रमितों का आंकड़ा 9978 पहुंच गया हैं। जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1080 हो गई हैं। जिले में पॉजिटिव रेट बढ़कर 3.50 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के मरीजों की दिन प्रतिदिन बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अपै्रल के 17 दिनों में 1601 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है तथा 669 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है। जिला में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट घटकर 87.90 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
17 दिन में कोरोना से 10 की मौत
डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि जिला में शनिवार जीटीएम कॉलोनी निवासी 84 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला शूगर व उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी। परिजनों ने उसे सरसा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई थी। जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला में अब तक कोरोना संक्रमण से 127 मौत हो चुकी है तथा अपै्रल के 17 दिनों में शनिवार को दसवीं मौत हैं।
जिला में 1080 एक्टिव केस
शनिवार को जिला में कोरोना संक्रमण के 231 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें सरसा शहर से 114, डबवाली से 36, ऐलनाबाद से 13, कालांवाली से 8, ओढां से सात, नाथूसरी चौपटा से 14, माधोसिंघाना से सात, रानियां से 12, चौटाला से 16 व बडागुढ़ा से चार केस शामिल है। अब तक जिलाभर से 284879 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 9978 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 8771 लोग अब तक जिला में स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1256 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। जिला में अब 1080 एक्टिव केस है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।