नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संत समाज से हरिद्वार में चल रहे कुंभ को समाप्त कर इसे प्रतीकात्मक रखने की अपील की है। पीएम ने शनिवार को जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बात करने के बाद ट्वीट कर कुंभ के समाप्त होने के संकेत दिए हैं। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना।
आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी। स्वामी अवधेशानंद गिरि ने भी ट्वीट कर कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं। जीवन की रक्षा महत पुण्य है। मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएँ एवं नियमों का निर्वहन करें।
माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं ! जीवन की रक्षा महत पुण्य है।मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएँ एवं नियमों का निर्वहन करें ! @narendramodi @AmitShah @TIRATHSRAWAT #KumbhMela2021 #कुम्भ https://t.co/dNjPPnDztQ
— Swami Avdheshanand (@AvdheshanandG) April 17, 2021
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि हरिद्वार में चल रहे कुंभ में साधु-संतों के अलावा हजारों की संख्या में लोग जुट रहे हैं जिसके कारण कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है। कुंभ में कई साधु कोरोना से संक्रमित भी पाए गए हैं।
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 82 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 3877 हो गई है,जबकि 10 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 82 नए मरीज मिले हैं, जबकि शुक्रवार को 10 व्यक्तियों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3877 है। अभी तक 3020 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में अब तक कुल 162 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 695 व्यक्ति एक्टिव मरीज हैं।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पिछले 24 घंटे में 162 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में जिले में 162 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें 3 ग्वालियर और 2 आईटीबीपी करेरा के मरीज शामिल हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 838 है।
यह भी पढ़े- देश में कोरोना के रिकॉर्ड 2.34 लाख आए नए मामले, 1341 लोगों की मौत
कोरोना अपडेट राज्य-
छत्तीसगढ़:-
पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले 2534 और बढ़कर 1,24,303 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,74,289 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 138 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5580 हो गयी है।
उत्तर प्रदेश:-
इस दौरान सक्रिय मामले 20,828 और बढ़कर 1,50,676 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9,583 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,33,461 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 6,696 बढ़कर 61 हजार को पार कर 61,005 हो गए हैं। यहां अब तक 11,793 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 7,30,825 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
कर्नाटक:-
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10,754 और बढ़कर 1,07,334 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,190 हो गया है तथा अब तक 10,03,985 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
केरल:-
इस दौरान सक्रिय मामले 6,218 बढ़कर 70,188 हो गये तथा 3792 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 32 हजार 267 हो गया है जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4877 हो गयी है।
पंजाब:-
सक्रिय मामले 712 बढ़कर 30,745 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,52,190 हो गई है जबकि 7772 मरीजों की जान जा चुकी है।
तमिलनाडु:-
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 61,593 हो गयी है तथा अभी तक 13,032 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8,96,759 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
मध्य प्रदेश:-
सक्रिय मामले बढ़कर 59,183 हो गये हैं तथा अब तक 3,20,955 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4425 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
गुजरात:-
सक्रिय मामले बढ़कर 49,737 हो गये हैं तथा अब तक 5170 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,29,781 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
हरियाणा:-
इस अवधि में 3299 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 33,817 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3354 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,04,906 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल:-
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 41,047 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,506 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,92,242 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना:-
सक्रिय मामले बढ़कर 33,514 हो गये हैं और 1809 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,11,008 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
आंध्र प्रदेश:-
सक्रिय मामले 35,592 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 9,05,266 पहुंच गयी है जबकि 7373 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
बिहार:-
सक्रिय मामले बढ़कर 33,466 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से 1688 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,72,403 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3072, जम्मू-कश्मीर में 2048, ओडिशा में 1938, उत्तराखंड में 1819, असम में 1127, झारखंड में 1376, हिमाचल प्रदेश में 1168, गोवा में 868, पुड्डुचेरी में 702, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 376, चंडीगढ़ में 408, मेघालय में 152, सिक्किम में 136, लद्दाख में 132, नागालैंड में 94, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 63, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।