मौसम ने बदली करवट, बेमौसमी बारिश से किसान परेशान

The weather has changed, farmers have been troubled by unseasonal rain

लोहगढ़ व अबूबशहर व नया राजपुरा में ओलावृष्टि

डबवाली। राजमीत सिंह। उपमंडल के एरिया में शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट ली जिसमें तेज आंधी व गर्जन के साथ बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती वहीं किसानों की गेहूं की फसल प्रभावित हुई शाम को दोबारा से धूप खिली। किसान इकबाल सिंह शेरगढ़, प्रेम चंद, सुरेश पुनिया, जसविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, राजू ढिल्लों, मलकीत सिंह, बहादुर यादव व अन्य ने बताया कि शुक्रवार को हुई बैमोसमी बारिश से जहां किसानों की खेतों में खड़ी गेहूं की फसल भिगने से कटाई का कार्य प्रभावित हुआ।

The weather has changed, farmers have been troubled by unseasonal rain वहीं गेहूं लोहगढ़ व अबूबशहर, नया राजपुरा के एरिया में ओलावृष्टि से पक्की फसल की बल्लियों में कनक के दाने भी झडने से किसानों की फसल का झाड़ का भी नुक्सान हुआ। जिसके चलते किसानों को गेहूं की फसल खराब होने का खतरा बना हुआ है। शुक्रवार दोपहर बाद हुई बैमौसमी बारिश से शहर के साथ साथ ग्रामीण एरिया में बनी अनाज मंडियों में बड़ी मात्रा में पड़ा अनाज भीग गया और कुछ गेहूं की तुलाई के बाद भरे गट्टे भी भिग गए बारिश से जहां किसानोें का गेहूं कटाई का कार्य प्रभावित हुआ वहीं तुलाई का कार्य भी रोकना पड़ा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।