सरसा (सच कहूँ डेस्क)। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बालीवुड से लेकर नेताओं को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। खुद कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह मैं कोरोना पॉजिटिव आया हूं। बीते 5 दिनों में जो कोई भी मेरे सम्पर्क में आया हो, वह खुद को आइसोलेट कर ले और जरूरी सावधानी बरते। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल को भी कोरोना हो गया है। वह घर में आइसोलेट हो गई है।
Dear all, I've tested positive for #COVID19 today with mild symptoms. I have quarantined myself at home and am taking all the necessary precautions. I would request all those who came in contact with me to isolate and get themselves tested at the earliest.
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) April 16, 2021
I have tested +ve for #COVID19 today morning.
Anyone who has come in contact with me in the last 5 days, please self isolate & take necessary precautions.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 16, 2021
हरिद्वार में और 30 साधु कोरोना पॉजिटिव
हरिद्वार में चल रहे कुंभ के बीच अभी तक 30 साधु कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। वहीं, कल पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीते पांच दिन में मेला क्षेत्र में 2,36,751 कोविड जांच कीं, जिनमें से 1701 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
30 Sadhus have tested positive for #COVID19 so far, in Haridwar. Medical teams are going to akharas and RT-PCR tests of sadhus are being done continuously. The process will be further quickened from 17th April: Dr SK Jha, Haridwar Chief Medical Officer#Uttarakhand
— ANI (@ANI) April 16, 2021
शिवपुरी में मिले 248 कोरोना पॉजिटिव
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटों में 248 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में जिले में 248 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें दो मरीज आइटीबीपी करेरा के शामिल हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 724 है।
उज्जैन में मिले कोरोना के 275 नए मामले
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना वायरस (कोविड़-19) के 275 नए संक्रमित मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1600 प्राप्त सैंपल में से 275 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें सबसे ज्यादा उज्जैन शहर के निवासी हैं। जिले में अभी तक 8836 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 6577 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मृतकों की संख्या 122 है और 2137 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक 2,16,114 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।