जानें, कब होगी अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी, अमेरिकी राष्ट्रपति ने की घोषणा

Joe Biden

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा की है। बाइडेन ने कहा, ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितंबर को हुए जघन्य हमले की 20वीं बरसी से पहले अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के अलावा हमारे नाटो सहयोगी देशों के सैनिकों को भी वापस बुला लिया जायेगा। लेकिन हम आतंकवाद के खतरे से अपनी नजर नहीं हटायेंगे।

उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने और सहयोगी देशों के सैनिकों पर तालिबान के किसी भी संभावित हमले का जवाब देने के लिए सभी उपलब्ध तरीकों का इस्तेमाल करेगा। बाइडन ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद के खतरे पर लगातार अपनी निगरानी रखेगा। अमेरिका अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों को लगातार मदद भी मुहैया कराता रहेगा। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में इस समय करीब 2500 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। पिछले करीब 20 वर्षों से अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं।

‘हम स्पष्ट लक्ष्यों के साथ युद्ध में गए’

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ‘यह कभी भी कई पीढ़ियों तक चलने वाला मिशन नहीं था। हम पर हमला किया गया था। हम स्पष्ट लक्ष्यों के साथ युद्ध में गए। हमने उन उद्देश्यों को प्राप्त किया। इस बात का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी बलों ने 2011 में मार दिया और संगठन को अफगानिस्तान में ‘डिसग्रेड’ कर दिया गया।

अफगानिस्तान में फिलहाल 2,500 अमेरिकी सैनिक

औपचारिक घोषणा से पहले, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाइडेन ने अफगानिस्तान में शेष बचे अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने और अंत में 20 साल बाद वहां जारी अमेरिकी युद्ध को समाप्त करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान में फिलहाल 2,500 अमेरिकी सैनिक हैं। बाइडेन कई हफ्तों से डेडलाइन बढ़ाने के संकेत दे रहे थे कि वह उस समय सीमा को बढ़ा सकते हैं जो ट्रंप प्रशासन ने तालिबान के साथ बातचीत कर के तय की थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।