पंजाब के नवांशहर में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल

E-auction

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में अवैध खनन की समस्या पर काबू पाने के लिये खनन की ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अब ड्रोन का इस्तेमाल किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि पुलिस और माइनिंग विभाग ने इसका सख़्त नोटिस लिया है। खनन के प्रवर्तन निदेशक आर.एन. ढोके ने खन्ना पुलिस को पिछले हफ़्ते पुलिस थाना माछीवाड़ा साहिब में दर्ज किए गए अवैध रेत खनन में शामिल बाकी दोषियों को गिरफ़्तार करने की हिदायत की थी। उन्होंने एक्सईएन माइनिंग, एस.बी.एस. नगर के जरिये राहों क्षेत्र में की गई अवैध माइनिंग की सीमा का पता लगाने के निर्देश भी दिए थे। अपराधी गुरिन्दर सिंह उर्फ गिन्दा को खन्ना पुलिस ने गत नौ अप्रैल को गिरफ़्तार किया था, क्योंकि वह नवांशहर के राहों क्षेत्र में रेत के अवैध खनन में शामिल पाया गया था। उसके साथी करनवीर सिंह को भी आज खन्ना पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया ।

जाँच के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि राजू गुज्जर , धरमजीत सिंह , दलवीर सिंह उर्फ बिट्टू और पवन सिंह , शमशपुर और हदीवाल गाँवों के निकट राहों इलाके में सतलुज नदी के तल में अवैध रेत खनन कर रहे थे। एक्सईएन-कम-जिला खनन अधिकारी, एस.बी.एस. नगर, गुरतेज सिंह गर्चा और जसविन्दर सिंह, डी.एस.पी. समराला के नेतृत्व वाली साझा टीम ने कल माइनिंग क्षेत्र का दौरा किया और शमशपुर और हदीवाल में अवैध माइनिंग की सीमा का पता लगाने के लिए ड्रोन फोटोग्राफी की।

राज्य में अवैध माइनिंग पर नकेल

एक्सईएन माइनिंग द्वारा सौंपी गई जाँच रिपोर्ट फाइल में शामिल की जाएगी। ई.डी. माइनिंग आर.एन. ढोके ने बताया कि एस.एस.पी. खन्ना को इस मामले की जाँच में तेजी लाने और पहल के आधार पर अदालत में चालान पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में अवैध माइनिंग पर नकेल कसने के लिए ईडी माइनिंग द्वारा सम्बन्धित जिलों के अधिकारियों को सख़्त निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।