ड्रग्स मामला: मुम्बई में एनसीबी की छापेमारी, दो तस्करों को लिया हिरासत में

Drugs case NCB raid in Mumbai, two smugglers taken into custody

मुम्बई (एजेंसी)। एनसीबी ने एक बार फिर ड्रग्स मामले में दो तस्करों को हिरासत में लिया गया है। एनसीबी ने तस्करों के पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं। परेल और सांताक्रूज के इलाकों में छापेमारी के बाद दो ड्रग पेडलर्स को हिरासत में लिया था। मार्च के महीने में ड्रग्स तस्कारी के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था। 19 वर्षीय छात्र को ड्रग्स और 2.3 लाख रुपये कैश के साथ एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। एनसीबी का कहना है कि छात्र बॉलीवुड की कई सिलेब्रिटीज को भी ड्रग्स की सप्लाई करता था। इसके अलावा मुम्बई नारकोटिक्स कंट्रोल माहिम, अंधेरी और ठाण में छापेमारी की थी। और 3 लोगों को हिरासत में लिया था।

क्या है पूरा मामला:

गौरतलब हैं कि सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुम्बई में मौजूद उनके ही घर में लटका मिला था। सुशांत की मौत के केस में ड्रग्स के एंगर से भी जांच की जा रही है। एनसीबी इस केस की जांच कर रहा है और जांच के दौरान कई बड़े लोगों से पूछताछ भी कर चुका है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में ड्रग्स मामलों की जांच कर रही एनसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई की थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने ड्रग्स सप्लायर फारूक बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा, एनसीबी ने लोकनडवाला, मीरा रोड इलाकों में छापेमारी की और 2 करोड़ की कीमत के ड्रग्स जब्त किए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।