सरसा में फिर से जानलेवा होने लगा कोरोना, एक महिला सहित दो की मौत

Coronavirus

 127 नये आए कोरोना पॉजिटिव केस, 31 मरीज हुए स्वस्थ

  • अभी नहीं संभले तो घातक होंगे परिणाम

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में एक बार फिर से कोरोना जानलेवा होता जा रहा है। सोमवार को दो कोरोना संक्रमित बुजुर्गो की मौत हो गई। इसमें एक महिला भी शामिल हैं। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 124 हो गई है। वहीं सरसा में सोमवार को एक बार फिर कोरोना बम फूटा है और जिलेभर में 127 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। साथ में जिला में 31 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट भी घटकर 91.7 प्रतिशत रह गया हैं। इसके बाद भी हर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। अस्पताल, बाजार, प्रमुख चौराहों समेत भीड़ देखी जा रही है और कहीं भी कोविड- 19 की गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा हैं। यदि एहतियात न बरता गया तो आने वाला समय घातक होगा।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल एक महिला व पुरुष की मौत

डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि गांव हारनी खुर्द निवासी 61 वर्र्षीय महिला गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थी। परिजनों ने उसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया। महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी। जहां उसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं गांव केहरवाला निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति शूगर से पीड़ित था। परिजनों ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया, उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी। जहां उसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गर्ई।

हुड्डा सेक्टर 20 बना कोरोना हॉटस्पोट

सोमवार को कोरोना संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए। जिनमें सरसा शहर से 36, डबवाली से 16, ऐलनाबाद से नौ, कालांवाली से पांच, ओढां से सात, नाथूसरी चौपटा से 13, माधोसिंघाना से नौ, रानियां से दस, चौटाला से 16 व बड़ागुढ़ा से छह केस शामिल है। अब तक जिलाभर से 279078 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 9189 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 8428 लोग अब तक जिला में स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 863 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिला में 637 एक्टिव केस है। सरसा शहर में हुड्डा सेक्टर 20 का क्षेत्र कोरोना हॉट स्पोट बन चुका हैं। यहां सोमवार को 8 तथा अपै्रल के पहले 12 दिनों में ही 49 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जबकि 28 मामले शहर के विभिन्न मौहल्लों व कॉलोनियों में आए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।